राजस्थान के सरकारी स्कूलों की प्राइमरी क्लासों में जल्द ही गौ माता को लेकर नया चैप्टर शामिल किया जा सकता है। वहीं हर उम्र के स्कूली स्टूडेंट्स को गौ माता से संबंधित वीडियो फिल्म भी दिखाई जाएगी। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है।शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि गौ माता जीते हुए हम पर उपकार करती है। मरने के बाद भी हम पर उपकार करती है। गौमाता श्रेष्ठ है। इसलिए इन्हें बचाने और उनके सम्मान के लिए काम करना चाहिए। इसलिए हम प्राइमरी क्लासों में गौमाता से संबंधित जानकारी देने की कोशिश करेंगे। इसके लिए विद्वानों और विषय विशेषज्ञों से बातचीत शुरू कर ली गई है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा- काफी गौ भक्तों ने गाय को लेकर काफी अच्छी वीडियो फिल्में बनाई हैं। काफी गौ भक्त वर्तमान में फिल्में बना भी रहे होंगे। ऐसे में मेरी कोशिश रहेगी कि स्कूली स्टूडेंट्स को इस तरह गौ माता से संबंधित फिल्म दिखा सकूं। शिक्षा विभाग के स्तर पर इस पूरी प्रक्रिया का अध्ययन किया जा रहा है।