कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग में लापता हुए सेना के जवान का शव बुधवार को जंगल में मिला। जवान की पहचान अनंतनाग के मुखधामपोरा नौगाम निवासी हिलाल अहमद भट के रूप में हुई है। वे मंगलवार को आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन के दौरान लापता हुए थे। कल रात से आर्मी उनकी तलाश कर रही थी।भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने बताया कि खुफिया इनपुट के आधार पर 8 अक्टूबर को कोकेरनाग के काजवान फॉरेस्ट एरिया में पुलिस और अन्य एजेंसियों के साथ सेना ने जॉइंट ऑपरेशन शुरू किया गया था। इस दौरान एक टेरिटोरियल आर्मी के जवान के लापता होने की खबर मिली थी।हालांकि, पहले खबर आई थी कि आतंकियों ने भारतीय सेना के दो जवानों का अपहरण कर लिया है। इनमें एक जवान के आतंकियों के चंगुल से भागने की जानकारी थी।