कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी दो दिन के चुनावी दौरे पर सोमवार को वायनाड पहुंचीं। उन्होंने यहां रोड शो किया और मीनांगड़ी में जनसभा को संबोधित भी किया।प्रियंका ने कहा- मैं पहली बार ये बात सभी को बता रही हूं कि शादी के बाद मैं दिल्ली में मदर टेरेसा सिस्टर्स में शामिल हुई थी। वहां छोटे बच्चों को अंग्रेजी और हिंदी पढ़ाती थी। वहां बाथरूम साफ करती थी। फर्श साफ करती थी, खाना बनाती थी।प्रियंका ने कहा कि मैं 19 साल की थी, पिता के निधन के 6-7 महीने बाद मदर टेरेसा मां (सोनिया) से मिलने घर आईं। उस वक्त मुझे बुखार था। मदर टेरेसा मुझसे मिलीं, मेरे सिर पर अपना हाथ रखा। मेरे हाथ में अपनी माला पहनाई थी।लोकसभा चुनाव 2024 में राहुल गांधी ने केरल की वायनाड और यूपी की रायबरेली लोकसभा सीट से जीत हासिल की थी। उन्होंने गांधी परिवार की पारंपरिक रायबरेली सीट को चुना और वायनाड छोड़ी थी।इसके बाद कांग्रेस ने राहुल की बहन प्रियंका गांधी को टिकट दिया है। प्रियंका पहली बार चुनाव लड़ रही हैं। भाजपा ने उनके खिलाफ नाव्या हरिदास को उतारा है। यहां 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं