राजस्थान सरकार में मंत्री केके विश्नोई ने अपने दो दिवसीय दौरे पर बाड़मेर आए हुए हैं। जिला मुख्यालय पर दिव्यांग शिविर में उन्होंने कहा- देश में उपचुनाव है, बीजेपी पूरी ताकत से लगी हुई है। नतीजे बीजेपी के पक्ष में आते दिख रहे हैं। जनता का मूड काम को लेकर सरकार के पक्ष में है।
आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल के बयान पर वे बोले- हनुमान बेनीवाल को लेकर मैं ज्यादा तो टिप्पणी नहीं करूंगा, लेकिन जनता हम सभी जनप्रतिनिधियों को जिताकर कार्य करने के लिए भेजती है।
हनुमान बेनीवाल ने कभी बीजेपी के साथ गठबंधन किया तो कभी कांग्रेस के साथ। जनता के सपनों को तोड़ने का काम उन्होंने किया है। यहां से जिताने के बाद जनता विकास के कार्य चाहती है।बेनीवाल केवल विकास कार्य नहीं करके लड़ने में विश्वास रखते हैं। उनको ऐसा नहीं करना चाहिए। उनको जनता के काम करने चाहिए। हनुमान बेनीवाल को सुझाव देना चाहूंगा। मंत्री ने कहा कि रेंवतराम डागा और हम बीजेपी का वनवास नहीं खत्म करेंगे यह वहां खींवसर की जनता वनवास खत्म करेगी।