बिजोलिया

फ़रीद खान

बग़ैरवाल सामाजिक संस्था मेवाड़ प्रांत ओर परमार्थिक बगैरवाल सोसायटी मेवाड़ प्रांत के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

बिजोलिया।कस्बे के आचार्य विद्यासागर पब्लिक स्कूल परिसर में समग्र दिगंबर जैन बगैरवाल सामाजिक संस्था मेवाड़ प्रांत और परमार्थिक बगैरवाल सोसाइटी मेवाड प्रांत के संयुक्त तत्वध।न में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में 310 में से 165 प्रतिभाओं का समाज की अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया शेष प्रतिभाओं के सम्मान पत्र संस्था द्वारा उनके निवास स्थान पर पहुंचाया जाएगा कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रजवलन के साथ समारोह का शुभारंभ हुआ मंगलाचरण सुमित सेठिया और  अनीशा बागड़िया ने किया मुख्य अतिथि पीसी जैन रिटायर्ड प्रिंसिपल राम कॉलेज दिल्ली ने अपने भाषण में में आधुनिक शिक्षा की टेक्नोलॉजी के बारे में बताया अति विशिष्ट अतिथि डॉक्टर नीलेश जैन यूरोलॉजी कोटा ने प्रतिभाओं को नौकरी के बजाय अपने बलबूते पर आत्मनिर्भर होने को कहा वही केंद्रीय अध्यक्ष निर्मल कुमार जैन बगैरवाल समाज के सामाजिक सुधारो पर जोर दिया कोटा प्रांत के अध्यक्ष सुरेश हरसोरा से आयोजन की आवश्यकता पर जोर दिया गया।बगैरवाल परमार्थी न्यास के अध्यक्ष भगवती लाल महिवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में जीतो के राजस्थान मध्य प्रदेश के डायरेक्टर निशांत जैन भीलवाड़ा ने जीतो की गतिविधियों पर प्रकाश डाला बून्दी के ऋषभ जैन बिजोलिया नगर पालिका अध्यक्ष पूजा चंद्रवाल केंद्रीय मंत्री नरेश सुरलाया बूंदी प्रांत के अध्यक्ष महावीर धनोपिया की पूरी कार्यकारिणी के अलावा कहीं गणमान्य नागरिक समाज के मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन मेवाड़ प्रांत के अध्यक्ष नरेंद्र जैन और महामंत्री मुकेश धनोपिया ने किया ।कार्यक्रम के अंत में बगैरवार परममर्थिक समिति की नई कार्यकारिणी का निर्विरोध चुनाव संपन्न हुआ जिसमें अध्यक्ष भीलवाड़ा के नेमीचंद ठग बगैरवाल और मंत्री नीरज धनोपिया बिजोलिया और कोषाध्यक्ष विनोद सेठिया बिजोलिया को शपथ निर्वाचन अधिकारी कोटा के रमेश फगने दिलाई और रावतभाटा के इंजीनियर अनिल जैन की पुस्तक का विमोचन किया गया कार्यक्रम में कल्याणमल जैन रावतभाटा पुष्पचंद जैन सिंगोली निर्मल स।कुनिया पंकज जैन विमल सेठिया गुलाबचंद सेठिया चांदमल धनोपिया नवीन धनोपिया नरेश ठग राजेश पटवारी उम्मेदमल बसंती लाल जैन दिलीप जैन कोटा आदि काफी संख्या में बगैरवाल समाज के लोग मौजूद थे मेवाड़ में पहली बार यह आयोजन किया गया जिसकी सबने सराहना की।