आयकर विभाग की तरफ से पैन कार्ड बनवाने को लेकर उम्र से जुड़ा कोई नियम नहीं है। आप चाहें तो छोटे बच्चे के लिए भी PAN Card बनवा सकते हैं। इसे मायनर पैन कहा जाता है। बच्चे के पास पैन कार्ड होने के कई बेनिफिट मिलते हैं। इसको अप्लाई करने का प्रोसेस भी बहुत आसान है और शुल्क भी मामूली सा है।

आयकर रिटर्न दाखिल करना हो या बैंक में अकाउंट खुलवाना हो। चाहे फिर बात निवेश करने की हो। कई ऐसे काम हैं जो पैन कार्ड के बिना नहीं हो सकते। इसलिए पैन कार्ड का होना बहुत जरूरी है। बहुत लोगों को लगता है कि पैन कार्ड 18 साल से ज्यादा की उम्र के लोगों के लिए ही जारी किया जाता है, लेकिन आप गलत हैं। पैन कार्ड को लेकर कोई भी नियम नहीं है।
आयकर अधिनियम (Income Tax Act) की धारा 160 के मुताबिक, आप बच्चे का भी पैन कार्ड बनवा सकते हैं। बच्चे के लिए जो पैन कार्ड बनता है, उसे ''Minor PAN Card'' कहा जाता है। इस पैन कार्ड को इस्तेमाल करने की अनुमति माता-पिता के पास ही होती है। अगर आप अपने बच्चे का पैन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो इसका ऑनलाइन प्रोसेस बहुत आसान है।

बच्चे के लिए क्यों जरूरी पैन कार्ड?

बच्चे के पास पैन कार्ड होने के कई सारे फायदे हैं। आयकर विभाग के अनुसार कोई भी नाबलिग पैन कार्ड बनवा सकता है। इसके लिए कोई नियम नहीं है। हालांकि जब बच्चे की उम्र 18 वर्ष हो जाती है तो उसे अपडेट करवाना जरूरी होता है। मायनर पैन कार्ड में सिग्नेचर और फोटो नहीं लगा होता। जिसे बाद में अपडेट करना जरूरी होता है।