मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवम चिकित्सा मंत्री राजस्थान सरकार के स्पष्ट निर्देश है की दीवाली त्यौहार पर प्रत्येक नागरिक को शुद्ध खाद्य सामग्री मिल सके इस बाबत राज्य सरकार द्वारा चलाए गए अभियान शुद्ध आहार मिलावट पर वार के तहत दिनाक 07/10/2024 से लगातार बूंदी जिले में अभियान चलाया जा रहा है एवं निरीक्षण व नमूनीकरण की कार्यवाही लगातार की जा रही है मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमान ओम प्रकाश सामर ने बताया कि श्रीमान जिला कलेक्टर के निर्देशों को अनुपालन में उक्त अभियान जिला प्रबंधन समिति के निर्देशन में संपूर्ण जिले में संचालित किया जा रहा है आज दिनाक 27/10/2024 को 7 सैंपल कापरेन एवं लाखेरी स्थित जोधपुर मिष्ठान भंडार2 सैंपल खोया व रसगुल्ले , एम एम बी मिष्ठान भंडार से एक मलाई बर्फी सैंपल लिए जोधपुर मिष्ठान भंडार बाटम लेवल लाखेरी , तथा मौके पर 1 किवंटल 10 किलोग्राम अवधि पार सोन पपड़ी मौके पर नष्ट करवाई गई साथ ही भविष्य में अवधि पार खाद्य सामग्री नहीं बेचने हेतु आदेशित किया गया