बूंदी शहर के एक निजी रिजॉर्ट अनंता के सभागार में जपाईगो संस्था के द्वारा सीआरएसाई ,सीडीआई STRATIFICATION INDIA CONNEETED DEVICES प्रोग्राम की आमुखीकरण सह समीक्षा बैठक किया गया है।, जिसमें जपाईगा संस्था के प्रोग्राम ऑफीसर मिसरबा जपाईगों के द्वारा चयनित स्वास्थ्य संस्थाओं पर चलने वाली डिजिटल एप प्रसववाच, इआरसीएच एप, एमओ माझ्युल से आने वाली डेटा पर चर्चा की । मोके पर जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सतीश सक्सेना एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी समान्य चिकित्सालय डॉक्टर प्रभाकर विजय ने मातृ स्वास्थ्य सेवा में डिजिटल उपकरणो बीपी मशीन, वजन मशीन, हीमोग्लोबिन मशीन, डॉपलर, गुलकोमीटर के फायदे को बताया । नेनवा एसडीएच के पीएचओ डाँ कृष्णकांत एवं हिण्डोली ब्लॉक सीएमएचओ डॉ राकेश मंडोवरा ने लेबर रूम में प्रसववाच की उपयोगिता को विस्तृत रूप से बताया । प्रसववाच के माध्यम से समय रहते एचआरपी गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर आगे के स्वास्थ्य संस्थानों में बेहतर ईलाज के लिए रेफर कैसे किया जाता है। Jhpiego सस्था के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर संजीब घोष ने बताया कि वात्सल्य डीजी कीट में दिए गए सात उपकरणों की मदद से उच्च सस्थानों एवं उपस्वास्थ केंद्रों पर गर्भवती महिलाओ को प्रसव पूर्व एव प्रसव के बाद जाँचो में मदद मिलती है। साथ ही इन उपकरणों से लिए जाने वाले डेटा को हम कही से भी देख सकते है। और प्रत्येक MCHN days पर इन उपकरणों से लाइव डाटा लेना अनिवार्य है,उपस्वास्थ केन्द्रों की एएनएम प्रत्येक टीकाकरण दिवस पर प्रत्येक गर्भवती महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करे । इस मौके पर डॉ लक्ष्मी वर्मा, डॉ सुरेश मीना, डॉ अभिनाश शर्मा, डॉ रमेश कुशवाह, डॉ खेमचंद गोस्वामी , डॉ इंद्र पाल सिंह, डॉ कृष्णकांत , डीपीओ राहुल माधुर, जपाईिगो संस्था के प्रोग्राम कोडिनेटर संजीव घोष, नेहा पाण्डे, संतेन्द्र दुबे, की बीपीओ अशोक वैष्णव, उप स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम नफीसा बानो, वेली मैथिउ , पुनामा , उर्मिला,कौशल्या कटारिया , संपत‌ कवर संरिता पंकज , संजय मंगल, सरिता परासर, सीमा मेहरा, बबिता भटनागर, निधि सिंह , सोनाली गुप्ता सहित स्पास्थ्य कर्मी मौजूद रहे ।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं