अक्सर हमें पीडीएफ को एडिट करने की जरूरत पड़ जाती है। लेकिन ज्यादातर जगह इसे एडिट करने के लिए पैसे मांगे जाते हैं और हमें मजबूरन पैसे देने भी पड़ते हैं। हालांकि कुछ ऐसी वेबसाइट हैं. जो फ्री में PDF एडिट करने की सुविधा देती हैं। यहां तक कि आप नया पीडीएफ भी इन साइट के जरिये बना सकते हैं।
PDF का फुल फॉर्म 'पोर्टेबल डॉक्युमेंट फॉर्मैट' है। पीडीएफ फाइल को ऑनलाइन शेयर और रिसीव किया जा सकता है। अगर आप अक्सर ऑनलाइन पीडीएफ शेयर करते हैं, तो आपको कई बार पीडीएफ को एडिट करने की जरूरत पड़ती होगी। इसे एडिट करने में पैसे खर्च करने पड़ते हैं। हालांकि कुछ ऐसे तरीके हैं, जिन्हें फॉलो करेंगे तो आप फ्री में पीडीएफ फाइल को एडिट कर पाएंगे।
फ्री में एडिट कर सकते हैं PDF
पीडीएफ को ऑनलाइन एडिट करने के लिए आपको कुछ वेबसाइट की मदद लेनी होगी। जहां फ्री में आपका काम हो जाएगा।
पहली वेबसाइट DocFly- यहां हर महीने यूजर्स को तीन पीडीएफ फाइल एडिट करने की सुविधा मिलती है। इसमें आप मर्जी के हिसाब से कस्टम टेक्स्ट जोड़ सकते हैं। बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं। एडिट करने के लिए यहां सिर्फ पीडीएफ को अपलोड करना होता है। यह वेबसाइट ऐसे लोगों के लिए बहुत काम की है, जिन्हें महीने में एक-दो बार ही ऐसी जरूरत पड़ती है।
दूसरी वेबसाइट Sejda- यह वेबसाइट भी फ्री है। यहां पीडीएफ के कंटेंट को एडिट किया जा सकता है, साथ ही नए सिरे पीडीएफ फाइल क्रिएट भी की जा सकती है। आप इसके जरिये पीडीएफ पर सिग्नेचर वगैरह भी कर सकते हैं।