ऑनलाइन फर्जी कॉल के जरिए बड़ा फ्रॉड करने की फिराक में थे, पुलिस ने दबोच लिए
- आबूरोड के समीप गणका स्थित न्यू टाउन में नेहा किचन होटल से आठ जनों को किया गिरफ्तार
- आबूरोड सदर पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चार लैपटॉप किए बरामद, ओपेरा सिटी मॉल में किराए पर ले रखा था ऑफिस
- आरोपी है बिजोवा (पाली), मेघालय में सिलोंग व रिन्जा, नवी मुम्बई, गाजियाबाद, नई दिल्ली के निवासी
आबूरोड (सिरोही)। पुलिस महानिदेशक की ओर से राज्य में चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान के तहत आबूरोड सदर थानाधिकारी राजीव भादू के नेतृत्व में गठित टीम ने शुक्रवार को सूचना अनुसा आबूरोड के समीप गणका स्थित न्यू टाउन में नेहा किचन होटल से आठ जनों को गिरफ्तार कर लिया। ये सभी व्यक्ति नेहा किचन में रहते थे और रात के दौरान ओपेरा सिटी मॉल में एक ऑफिस किराए पर लेकर ऑनलाइन फर्जी कॉल के जरिए फ्रॉड करने की फिराक में थे। पर, फ्रॉड की किसी वारदात को अंजाम दे, उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोचकर उनके कब्जे से चार लैपटॉप बरामद किए। उनसे गहन पूछताछ जारी है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पाली जिले के रानी थानान्तर्गत बिजोवा (हाल सुमेरपुर) निवासी राकेश कुमार पुत्र देवराज रावल, मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले के रिन्जा थानान्तर्गत सिलोंग में मेन रोड मकान नम्बर-25 निवासी अमनदास पुत्र अमरदास बंगाली, सिलोंग में ही मकान नम्बर-20 निवासी गणेश सुनार पुत्र तेग बहादुर सुनार, मेघालय में रिन्जा थानान्तर्गत रिन्जा आरएनआर कॉलोनी निवासी पुलक ुपुत्र पाटल बंगाली, नवी मुम्बई में पनवेल स्थित शितल धारा काम्पलेक्स निवासी शुभम पुत्र महेन्द्र नारायणे मराठी, पनवेल स्थित ए-104 ड्रीम अपार्टमेन्ट सैक्टर 6-ए कामटे निवासी जितेन्द्र पुत्र भूषण पंजाबी राजपूत, मेघालय में रीबोई जिले के नागपोह थानान्तर्गत नागपोह में मकान नम्बर-161 निवासी जेफ मोमीन पुत्र निर्मल राय बंगाली, गाजियाबाद स्थित लक्ष्मी एन्कलेव में मकान नम्बर-23 (हाल नई दिल्ली में मयूर विहार थानान्तर्गत त्रिलोकपुरी के मकान नम्बर- 30/498) निवासी रोहित मिश्रा पुत्र कुंवर बहादुर मिश्रा शामिल हैं।
आरोपियों की गिरफ्तारी की कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में आबूरोड सदर थानाधिकारी राजीव भादू, एएसआई अनोपसिंह, कान्स्टेबल महावीरसिंह, हेमन्त व दिनेशकुमार शामिल हैं।
............................................