बालोतरा, 26 अक्टूबर। जोधपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय में शनिवार को पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के प्रोत्साहन एवं समस्या समाधान के लिए जोधपुर डिस्कॉम बालोतरा के नोडल अधिकारी ओम प्रकाश चौधरी अधीक्षण अभियंता ( TW) जोधपुर डिस्कॉम जोधपुर ने बालोतरा वृत के सभी अधिशासी अभियंता व सहायक अभियंताओं के साथ जोधपुर डिस्कॉम के रजिस्टर्ड वेंडर्स की अभी तक किए गए कार्य की प्रगति रिपोर्ट की मीटिंग ली गई। 

जिसमें उनको निर्देशित किया गया कि ज्यादा से ज्यादा पंजीकरण करने के साथ ज्यादा से ज्यादा घरेलू सोलर प्लांट लगवाने हेतु उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए गए।

इसके साथ ही उन्होंने बताया गया कि सौर ऊर्जा का अधिकाधिक इस्तेमाल कर घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली प्रदान करने के लिए पीएम सूर्यघर योजना के अधिकाधिक प्रचार-प्रसार, घरेलू उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित करने, पंजीकरण कराने एवं उनकी समस्याओं के समाधान के लिए सभी सहायक अभियंता को उनके सब डिवीजन स्तर पर प्रत्येक मंगलवार को शिविर का आयोजन करने के निर्देश दिए गए। जिससे अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिल सके।

 मीटिंग में अधीक्षण अभियंता सोनाराम पटेल, अतिरिक्त कार्यवाहक अधिशाषी अभियंता ओमप्रकाश सीरवी, सहायक अभियंता विनय कुमार, भूपेन्द्रसिंह राजपुरोहित, लक्ष्मण दास, नरेश लखानी, शिवकुमार पाठक, राजेश कुमार मीणा, कनिष्ठ अभियंता भगवानाराम, मुकेश जांगिड़, पवन कुमार के साथ वैण्डर प्रतिनिधि गोविन्द माली, प्रदीप पंवार, ललित पंवार आदि मौजूद रहे। 

उक्त जानकारी सोनाराम पटेल अधीक्षण अभियंता जोधपुर डिस्कॉम बालोतरा ने दी व उन्होंने आमजन एवं उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक पीएम सूर्यघर मुक्त बिजली योजना का लाभ उठाएं