बूंदी। शहर में शनिवार को प्रात: 9 से 1ः30 बजे तक आज़ाद पार्क फीडर पर मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा। जिसके चलते बाहरली बूंदी, सिंधी कॉलोनी, रेगर मोहल्ला, आजाद पार्क, कुए वाली गली, नगर परिषद की गली, सब्जी मंडी, मोरडी पाड़ा, कोटा रोड, इंदिरा मार्केट, सदर बाजार, चौगान गेट, मोची बाजार, चोमूखा बाजार, नागदी बाजार, लोहार कटला, लूहार गली, अमर कटला, चेनराय जी का कटला, अहिंसा सर्किल, मोचीबाजार, ब्राह्मणों की हताई, धाबाइयों का चौक, क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।