कोटा शहर के नयापुरा थाना इलाके में महिला चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से लूट का मामला सामने आया है। दो युवक और एक महिला ने मदद के मांगने के बहाने महिला कर्मचारी को बातों में उलझाया। इसके बाद 1 लाख रुपए संभालने की कहकर महिला कर्मचारी से सोने के गहने खुलवाकर रूमाल में रखवा दिए। मौका देखकर रफ़ू चक्कर हो गए। घटना शुक्रवार दोपहर की है। पीड़ित महिला कर्मचारी ने थाने में शिकायत दी है।

खंड गांवड़ी पीड़ित महिला इंद्रा चौहान (58) ने बताया- वह एमबीएस हॉस्पिटल में ENT विभाग में कार्यरत है। शुक्रवार को ओपीडी खत्म होने के बाद घर के लिए निकली। दोपहर 3 बजकर 15 मिनट के आसपास हनुमान मंदिर,एमबीएस गेट पर एक युवक रोता हुआ पास आया। युवक ने खाने के लिए पैसे मांगे ओर कहा कि वह बूंदी में जॉब करता है। उसके मालिक ने मारपीट कर निकाल दिया है। युवक ने पैर पकड़कर मदद की गुहार लगाई। उस दौरान एक अन्य युवक और महिला भी वहां आ गए। उन दोनों ने युवक की मदद करने को कहा।

बातों में उलझाकर सीबी गार्डन ले गए

तीनों ने बातों में उलझाया। इसके बाद सीबी गार्डन ले गए। काउंटर से 4 टिकट कटवाए। टिकट लेकर अंदर गार्डन में बैठे गए। उन्होंने युवक के लिए खाना लाने की बात कही। युवक के पास 500-500 के नोट जैसी दिखने वाली दो गड्डियां थी। एक नोट निकालकर खाना लाने का कहा। बाकी गड्डी मेरे थैले में रखने को कहा। उनके कहने पर गड्डी थैले में रख ली। उन्होंने कहा- माता जी आपके गहने खोलकर रुमाल में रख दो। इस रूमाल को भी आपके थैले में रख देंगे।

पानी पिलाते ही चक्कर आए युवक ने एक बोतल से पानी भी पिलाया। पानी पीने के बाद मेरा सिर भारी हो गया। हल्के चक्कर आने लगे। युवक ने लूट का डर दिखाते हुए गहने खोलकर रूमाल में रखवा दिए। युवक के कहने पर मैने मंगलसूत्र व कान के टॉप्स खोलकर रूमाल में रख दिए। युवक ने गहने का रूमाल भी थैले में रख दिया। फिर चारों सीबी गार्डन से बाहर निकले। अग्रसेन चौराहे पर तीनों ने एक ऑटो में मुझे बैठा दिया। मुझे जेके लोन हॉस्पिटल के बाहर पहुंचकर इंतजार करने को कहा।

1 घंटे बाद लूट का चला पता

मैं ऑटो से जेके लोन हॉस्पिटल पहुंची। तीनों का इंतजार करती रही। करीब 1 घंटे बाद थैला चेक किया। थैले में रखे रूमाल को खोलकर देखा तो उसमें पत्थर व कागज मिले। तीनों बदमाश करीब डेढ़ तौले का मंगलसूत्र व एक तौले के टॉप्स लूटकर ले गए। रात को नयापुरा थाने में इसकी शिकायत दी है।