फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) की ओर से रिपोर्ट जारी की गई है। जिसके मुताबिक May 2024 में ईयर ऑन ईयर बेसिस पर Vehicle Sales में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मंथली बेसिस पर कैसी बिक्री हुई है। फाडा की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में किस सेगमेंट में कितने वाहनों की बिक्री हुई है। आइए जानते हैं।
भारतीय बाजार में लगातार ऑटो सेक्टर में मांग बढ़ रही है, लेकिन बीते महीने बिक्री के मामले में गिरावट दर्ज की गई है। May 2024 ईयर ऑन ईयर बेसिस पर तो बेहतर रहा लेकिन मंथली बेसिस पर बिक्री में हल्की गिरावट दर्ज की गई है। फाडा की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में किस सेगमेंट में कितने वाहनों की बिक्री हुई है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।
कितनी हुई बिक्री
फाडा की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक May 2024 के दौरान कुल 2089603 यूनिट्स वाहनों की बिक्री हुई है। जिसमें दो पहिया, तीन पहिया, निजी वाहन, कमर्शियल वाहनों के साथ ही ट्रैक्टर सेगमेंट के वाहन भी शामिल हैं। फाडा की रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा बिक्री दो पहिया वाहन सेगमेंट में हुई है। इसके बाद निजी वाहन सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की गई है।
किस सेगमेंट में कितनी बिक्री
फेडरेशन ऑफ ऑटोमबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) की रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में 1534856 यूनिट्स दो पहिया वाहनों की बिक्री हुई है। इसके बाद निजी वाहनों की बिक्री 303358 यूनिट्स की रही है। तीन पहिया सेगमेंट में May 2024 के दौरान कुल 98265 यूनिट्स वाहनों की बिक्री हुई है। कमर्शियल वाहनों की बीते महीने में 83059 यूनिट्स बिक्री हुई। ट्रैक्टर सेगमेंट में 70065 यूनिट्स की बिक्री बीते महीने में हुई है।