जापानी वाहन निर्माता Nissan की ओर से भारतीय बाजार में दो एसयूवी को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से लग्जरी और दमदार इंजन के साथ नई एसयूवी को लाया जा सकता है। निसान की ओर से किस एसयूवी को लाया जा सकता है। इसे कब तक भारत में लॉन्च किया जाएगा। आइए जानते हैं।
भारतीय बाजार में Nissan की ओर से फिलहाल दो एसयूवी को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। लेकिन कंपनी की योजना अगले कुछ महीनों के दौरान कई एसयूवी लाने की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी भारत में अपनी सबसे दमदार एसयूवी में से एक को भी लॉन्च कर सकती है। इसे किस तरह की खासियत के साथ कब तक लॉन्च किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Nissan लाएगी Patrol
निसान की ओर से भारतीय बाजार में लगातार हिस्सेदारी बढ़ाने की कोशिश की जा रही है। इसी क्रम में कंपनी ने कुछ समय पहले ही कॉम्पैक्ट एसयूवी के तौर पर ऑफर की जाने वाली Nissan Magnite के Facelift को लॉन्च किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से Nissan Patrol SUV को भी भारत में लाया जा सकता है।