राजस्थान में उपचुनाव को लेकर चुनावी गर्माहट बढ़ती जा रही है। सातों विधानसभा सीट पर जीतने के लिए राजनीतिक पार्टियां पूरी तरह से प्रयास में जुटी हैं। इसी कड़ी में भाजपा ने खींवसर में कांग्रेस और आरएलपी को बड़ा झटका दिया है। बीजेपी ने विधानसभा चुनाव 2023 में निर्दलीय के तौर पर बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले दुर्ग सिंह चौहान को शामिल किया है। दुर्ग सिंह ने बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ शुक्रवार देर शाम भाजपा मुख्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामा। खींवसर विधानसभा सीट पर आरएलपी का खासा प्रभाव है। ऐसे में खींवसर जीतना भाजपा के बड़ी चुनौती है। विधानसभा चुनाव 2023 में दुर्ग सिंह चौहान ने बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़कर करीब 15 हजार वोट हासिल किए थे। दुर्ग सिंह के भाजपा में शामिल होने से खींवसर विधानसभा सीट भाजपा के लिहाज से मजबूत होगी। नागौर जिले की खींवसर विधानसभा सीट से कांग्रेस ने रतन चौधरी और भाजपा ने रेवंतराम डांगा को प्रत्याशी घोषित किया है। जबकि आरएलपी ने प्रत्याशी के तौर पर कनिका बेनीवाल के नाम का एलान किया। ऐसे में खींवसर में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं