OnePlus ने OxygenOS 15 को अनवील कर दिया है। इस अपडेट को एआई और कई अपग्रेड फीचर्स के साथ कंपनी लेकर आई है। इसमें यूजर्स की सिक्योरिटी और प्राइवेसी भी पहले से बेहतर हो गई है। इसमें सर्च और नोट टेकिंग को बेहतर बनाने के लिए एडवांस AI फीचर शामिल किए गए हैं। साथ ही अपडेट में थेफ्ट प्रोटेक्शन फीचर भी मिला है।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
फास्ट और स्मूथ एक्सपीरियंस
AI पावर्ड प्रोडक्टिविटी और क्रिएविटी
नए OS में फोटोग्राफी, सर्च और नोट टेकिंग को बेहतर बनाने के लिए एडवांस AI फीचर शामिल किए गए हैं। AI डिटेल बूस्ट कम रिजॉल्यूशन वाली पिक्चर्स को शानदार 4K विजुअल में बदल देता है, जबकि AI अनब्लर और AI रिफ्लेक्शन इरेजर धुंधली और रिफ्लेक्शन से खराब हुई इमेज को पलभर में ठीक कर देता है। OxygenOS 15 गूगल Gemini के साथ भी इंटीग्रेटेड है।