श्री कुंदन कंवरिया आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया कि नशाखोरी पर प्रभावी नियंत्रण एवं उन्मूलन हेतु पुलिस मुख्यालय की मंशा अनुसार श्री विकास कुमार आईपीएस, महानिरीक्षक पुलिस रेंज जोधपुर के निर्देशानुसार जिले में मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम एवं मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान "ऑपरेशन भौकाल" के तहत दिए गए दिशा-निर्देशानुसार श्री गोपालसिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व श्रीमती नीरज शर्मा वृताधिकारी सिवाना के निकट सुपरविजन में श्री सुरेश सारण उनि. थानाधिकारी सिणधरी मय पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए स्कॉर्पियो गाड़ी में भरे 385.750 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त जिसकी कुल कीमत 40 लाख रूपए आंकी गई है, को बरामद कर मादक पदार्थ तस्कर, थाना बायतु का हिस्ट्रीशीटर व हार्डकोर अपराधी अशोक कुमार को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस कार्यवाहीः- दिनांक 24.10.2024 को श्री सुरेश सारण उनि. थानाधिकारी मय पुलिस टीम द्वारा मुखबीर सूचना अनुसार जालौर बाड़मेर स्टेट हाईवे पर सरहद बिलासर में नाकाबन्दी की जा रही थी। दौराने नाकाबन्दी सिणधरी जालौर की तरफ से आई एक बिना नम्बरी काले शीशों की स्कॉर्पियो गाड़ी को संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा रूकवाने का प्रयास किया तो स्कॉर्पियो चालक द्वारा नाकाबन्दी तोड़कर सरकारी गाड़ी के टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त किया। स्टेट हाईवे पर पीछे और वाहन आ जाने से स्कॉर्पियो गाड़ी को घेरकर पुलिस टीम द्वारा साहसपूर्वक व सजगता से कार्यवाही करते हुए स्कॉर्पियो गाड़ी के चालक को चालक सीट पर दस्तयाब किया। जिसका नाम पता पूछा तो अपना नाम अशोक कुमार पुत्र मोटाराम जाति जाट उम्र 25 वर्ष निवासी नरसाली नाडी, कोलु पुलिस थाना बायतु होना बताया। स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार एक अन्य यूवक मौके से भाग गया। स्कॉर्पियो गाड़ी में भरे 385.750 किलोग्राम डोडा पोस्त सहित तस्करी में प्रयुक्त वाहन स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की जाकर मुलजिम अशोक कुमार को गिरफ्तार किया गया। उक्त अपराधी अशोक कुमार पुलिस थाना बायतु का हिस्ट्रीशीटर व हार्डकोर अपराधी है तथा कौशलाराम लेघा की गैंग का मुख्य सरगना है। जिसके खिलाफ पूर्व में पुलिस नाकाबन्दी तोड़ने, पुलिस टीम पर हमला करने, फायरिंग करने, लूट, डकैती, मादक पदार्थ
तस्करी सहित गम्भीर प्रकृति के कुल 17 आपराधिक प्रकरण दर्ज है।
गिरफ्तार मुलजिमः-
01. अशोक कुमार पुत्र मोटाराम जाति जाट उम्र 25 वर्ष निवासी नरसाली नाडी, कोलु पुलिस थाना बायतु जिला बालोतरा।
पुलिस टीमः-
1. श्री बांकाराम हैड कानि. 684 पुलिस थान सिणधरी, (विशेष भूमिका) 2.
श्री सुखदेव कानि. 1815 पुलिस थान सिणधरी, (विशेष भूमिका)
3. श्री लाभूराम कानि. 526 पुलिस थान सिणधरी,
4. श्री हुकमाराम कानि. 666 पुलिस थान सिणधरी,
5. श्री आसूराम चालक कानि. 637 पुलिस थान सिणधरी