कंज्यूमर केयर अभियान के तहत बूंदी शहर के विभिन्न दुकानों में जांच में अनियमितताओं का खुलासा हुआ।

2500 रूपये की पेनल्टी और काँटा जब्त।

जनता जनरल स्टोर, लंका गेट पर नापतोल का सर्टिफिकेट नहीं मिलने पर 500 रुपये की पेनल्टी लगाई गई। नाथूलाल लोकेश कुमार की दुकान में बिक्री के लिए तोलने वाली मशीन सत्यापित नहीं पाई गई, जिस पर मशीन जब्त करते हुए 2000 रुपये की पेनल्टी लगाई गई अभियान में महेंद्र सिंह चौधरी, विधिकमाप विज्ञान अधिकारी और शिवजी राम जाट एवं महकरण सिंह, , प्रवर्तन अधिकारी शामिल थे। यह कार्रवाई उपभोक्ता अधिकारों की रक्षा और व्यापार में पारदर्शिता लाने के लिए की गई हैदीपावली के अवसर पर आम उपभोक्ताओं के हित में दिनांक 21.10.2024 से 30.10.2024 तक कंज्यूमर केयर अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान के तहत उपभोक्ता हित में मिठाई, सूखे मेवे, बेकरी उत्पाद इत्यादि खान-पान की वस्तुओं के साथ डिब्बा तौलने, कम माप-तौल करने एवं पैकेजिंग नियमों में तय मापदंडों के अनुसार बिक्री नहीं करने इत्यादि की रोकथाम के लिए विधिक मापविज्ञान अधिनियम 2009 व इसके अंतर्गत बनाए गए नियमों के तहत निरीक्षण कार्यवाही की जानी है ताकि आमजन से व्यापारी कपट न कर सके।