स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील
बाड़मेर, 25 अक्टूबर। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को फिट इंडिया फ्रीडम रन 5.0 अभियान के तहत मल्लीनाथ सर्किल से महात्मा गांधी राउमावि स्टेशन रोड़ बाड़मेर तक दौड़ का आयोजन हुआ। इसके माध्यम से आमजन को अपनी दिनचर्या में दौड़ को शामिल करते हुए स्वस्थ रहने का संदेश दिया गया।
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर मल्लीनाथ सर्किल से फिट इंडिया फ्रीडम रन को जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, शिव विधायक रविंद्रसिंह भाटी, पुलिस अधीक्षक नरेंद्रसिंह मीना, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलनीचामी, सभापति दिलीप माली, यूआईटी सचिव श्रवणसिंह राजावत, उपखंड अधिकारी वीरमाराम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस, जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णसिंह राणीगांव, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पी.सी. दीपन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। फिट इंडिया फ्रीडम रन में वायुसेना, राजस्थान पुलिस, विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं कार्मिक, जन प्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिकों एवं विभिन्न शिक्षण संस्थानों के सैकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लिया। फिट इंडिया फ्रीडम दौड़ में शामिल संभागी मल्लीनाथ सर्किल से रवाना होकर कलेक्ट्रेट के आगे से होते हुए रेलवे स्टेशन, अहिंसा चौराहे से महात्मा गांधी राउमावि स्टेशन रोड़ में पहुंचे। जहां समापन समारोह के दौरान विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस दौड़ में जन प्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं कार्मिकों, वायुसेना, राजस्थान पुलिस के जवानों के साथ विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों ने शिरकत की। समापन समारोह के दौरान जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने कहा कि आमजन नशे से दूर रहें। उन्होंने फिट इंडिया फ्रीडम रन के विजेताओं को बधाई एवं प्रतिभागियों का आभार जताते हुए कहा कि विशेषकर युवा पीढी को नशे से दूर रखने के लिए वृहद स्तर पर प्रयास करने की जरूरत है। जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने कहा कि हम अपने जीवन में अच्छे कार्यों एवं व्यायाम को प्राथमिकता देंगे तो खुशहाल जीवन के साथ अच्छे समाज का निर्माण होगा। पुलिस अधीक्षक नरेन्द्रसिंह मीना ने बाड़मेर जिले में बढती जा रही नशे की प्रवृति पर चिंता जताते हुए कहा कि राजस्थान पुलिस की ओर से इसकी रोकथाम के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक युवाओं का सामाजिक सरोकार से जोड़ने की पहल करें। सामूहिक प्रयासों से हम युवाओं को नई दिशा देने में कामयाब होंगे। मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलनीचामी ने नशीले पदार्थाे से दूर रहने एवं शिक्षा तथा खेलकूद से जुड़कर आगे बढने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने नवो बाड़मेर में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की। नगर परिषद सभापति दिलीप माली ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप व्यायाम करते रहे। उन्होंने दौड़ में शामिल होने प्रतिभागियों का आभार जताया। फिट इंडिया फ्रीडम रन पुरूष वर्ग में नरपतसिंह, थानाराम एवं लक्ष्मणराम क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। जबकि महिला वर्ग में वसुंधरा, प्रेमलता क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय तथा अनिता एवं हीरा संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रही। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद जांगिड़, पुलिस उप अधीक्षक रमेश कुमार शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक भगवान बारूपाल, बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति के विकास अधिकारी औंकारदान, अतिरिक्त विकास अधिकारी कैेलाशदान समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।