बालोतरा, 25 अक्टूबर। कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर से पौध रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक कुमार मीणा एवं उद्यानिकी विशेषज्ञ डॉ. हरिदयाल चौधरी के साथ कृषि विभाग से डॉ. जी. आर. मटोरिया अतिरिक्त निदेशक कृषि खंड जोधपुर, संयुक्त निदेशक उद्यान खंड जोधपुर डॉ. जे. आर. भाकर एवं उपनिदेशक उद्यान डॉ. प्रमोद कुमार यादव ने टीम के साथ शुक्रवार को संयुक्त सर्वे किया। 

इस दौरान संयुक्त टीम ने बुड़ीवाड़ा में अनार के बगीचों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कहीं-कहीं तिकड़ी रोग एवं श्यामवर्ण रोग प्रकोप पाया गया। इस संदर्भ में टिकडी रोग (बैक्टीरियल ब्लाइट) की रोकथाम के लिए स्ट्रेप्टोमाइसिन सल्फेट 0.5 ग्राम प्रति लीटर एवं कॉपर ऑक्सिक्लोराइड 2.5 ग्राम प्रति लीटर की दर से छिड़काव करने की सिफारिश की गई। इसके साथ-साथ श्यामवर्ण रोग (एंथ्रेक्नोज )की रोकथाम के लिए टोबाकोनाजोल, डायाफेन 1मिली या कार्बेंडाजिम एवं मैनकोज़ेब 2 ग्राम प्रति लीटर की दर से छिड़काव करने की सलाह दी गई।

साथ ही साथ विभिन्न प्रकार के कीट रोग प्रबंधन के लिए कुनालफोस 1.5 मिली प्रति लीटर पानी में घोलकर छिड़काव की सिफारिश की गई।

 उद्यान विभाग की टीम में सहायक कृषि अधिकारी उद्यान जगमाल सिंह एवं क्षेत्रीय कृषि पर्यवेक्षक उद्यान दीपाराम साथ रहे।