बालोतरा, 25 अक्टूबर। आम जन से लेकर विभिन्न उद्योगों, प्रतिष्ठानों और व्यवसायिक संस्थानों और हर श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं की बिजली संबंधित समस्याओं को दूर करने के साथ ही बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता पाने और प्रदेश को इस दिशा में अग्रणी पहचान दिलाने के लिए केन्द्र और राज्य सरकार के सम्मिलित प्रयासों का प्रभावी असर सामने आने लगा है।
इस दिशा में केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा सोलर रूफटॉप को बढ़ावा दिए जाने को लेकर किए जा रहे साझा प्रयासों के प्रति रुझान बढ़ता जा रहा है और इसे अपनाने के प्रति उत्साह, रुचि और सहभागिता का ग्राफ बढ़ने लगा है।
प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न माध्यमों से इस योजना के लक्ष्यों को पाने के लिए निरन्तर प्रयास किए जा रहे हैं। इससे बिजली की बढ़ती खपत और बिल दोनों पर पर्यावरण को बिना नुकसान पहुंचाए लगाम लग सकती है। विश्वास किया जाना चाहिए कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा राजस्थान को बिजली क्षेत्र में आत्मनिर्भरता दिलाने के लिए किए जा रहे बहुआयामी उपायों में यह योजना अपनी बेहतर भूमिका निभाएगी।
केन्द्र सरकार द्वारा घरों पर सोलर प्लांट लगाने के लिए प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना चलाई जा रही है, जिसके अंतर्गत सभी घरेलू कनेक्शन पर सरकार द्वारा अधिकृत विक्रेता से सोलर प्लांट लगाने के बाद सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान है।
इस योजना में 1 किलोवाट सोलर प्लांट लगाने पर 30 हजार रुपए, 2 किलोवाट सोलर प्लांट लगाने पर 60 हजार रुपए एवं 3 किलोवाट या उससे अधिक के सोलर प्लांट लगाने पर 78 हजार रुपए की सब्सिडी सीधे उपभोक्ता के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है। इस योजना का लाभ पाने के लिए उपभोक्ता को www.pmsuryaghar.gov.in वेबसाइट पर रजिस्टर करना जरूरी है। सभी घरेलू उपभोक्ताओं को अपने घर पर सोलर प्लांट स्थापित करने के लिए कई महत्त्वपूर्ण बातों का हमेशा ध्यान रखना जरूरी है।
इसके अन्तर्गत सोलर प्लांट हमेशा अधिकृत सोलर विक्रेता से ही लगवाना चाहिए। इनकी सूची पीएम सूर्य घर की वेबसाइट ( www.pmsuryaghar.gov.in) पर उपलब्ध है। अधिकृत सोलर विक्रेता की बजाय किसी और से प्लांट लगवाने की स्थिति में सब्सिडी मिलने में और उसके बाद प्लांट की सर्विस और वारंटी क्लेम में समस्या आ सकती है।
सोलर प्लांट लगाने से पहले यह जरूर जांच लिया जाना चाहिए कि विक्रेता द्वारा लगाया गए प्लांट में डीसीआर (डोमेस्टिक कंटेंट रिक्वायरमेंअ) सोलर पैनल का उपयोग किया गया है, जो की सब्सिडी प्राप्त करने के लिए नितान्त जरूरी है।
उपभोक्ता के घर सोलर प्लांट हमेशा ऐसी जगह पर लगाया जाना चाहिए जहां पर ज्यादा से ज्यादा सूरज की रोशनी प्राप्त हो सके। आज के समय सोलर में बढ़ते व्यवसाय को देखते हुए बहुत सी छोटी-बड़ी कंपनियां इस क्षेत्र में अपना व्यापार शुरू कर रही हैं। इस योजना में सरकार द्वारा प्रोत्साहन दिया जा रहा है।
बैंक ऋण सुविधा
सभी प्रकार के नेशनलाइज्ड बैंकों द्वारा पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत आसान किश्तों और कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराया जाता है। इसके तहत 3 किलोवाट तक का सोलर प्लांट लगाने यदि 2 लाख रुपए तक का लोन लेने की स्थिति में मात्र केवाईसी डॉक्यूमेंट के आधार पर 7 फीसदी व्याज दर पर ऋण सुविधा उपलब्ध है। इसी प्रकार 3 किलोवाट से ऊपर की क्षमता का प्लांट लगाने पर होम लोन की इंटरेस्ट रेट पर लोन उपलब्ध कराया जाता है। लोन की उच्चतम सीमा 6 लाख रुपए तक तय की गई है।
यह होगा फायदा
आज के समय में हर कोई बिजली के बढ़ते बिल से परेशान है। ग्लोबल वार्मिंग के चलते जिस प्रकार से हर साल गर्मी में बढ़ोतरी होती जा रही है, इलेक्ट्रिक कार और इलेक्ट्रिक स्कूटी का चलन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में यह माना जा सकता है कि आने वाले सालों में बिजली की खपत आज से कहीं ज्यादा और बढ़ जाएगी।
अगर बिजली की खपत बढ़ती है तो उसी के साथ बिजली के बिल में भी लगातार बढ़ोतरी होगी और हमें आने वाले समय में बिजली की कमी का सामना भी करना पड़ सकता है। इन स्थितियों में केन्द्र और राज्य सरकार की यह योजना सभी के लिए लाभकारी सिद्ध होगी।
परिणाम और प्रभाव
इस योजना के माध्यम से, शामिल घर बिजली बिल बचाने के साथ-साथ डिस्कॉम को अधिशेष बिजली की बिक्री के माध्यम से अतिरिक्त आय अर्जित करने में सक्षम होंगे। 3 किलोवाट क्षमता वाली एक प्रणाली एक घर के लिए औसतन प्रति माह 300 से अधिक यूनिट उत्पन्न करने में सक्षम होगी। प्रस्तावित योजना के परिणामस्वरूप आवासीय क्षेत्र में छत पर स्थापित सौर ऊर्जा के माध्यम से 30 गीगावॉट की सौर क्षमता की बढ़ोतरी होगी, जिससे 1000 बीयू बिजली पैदा होगी और छत पर स्थापित सौर ऊर्जा प्रणाली के 25 साल के जीवनकाल में 720 मिलियन टन कार्बन डाइऑक्साइड के बराबर उत्सर्जन में कमी आएगी। अनुमान है कि यह योजना विनिर्माण, लॉजिस्टिक्स, आपूर्ति श्रृंखला, बिक्री, स्थापना, ओ एंड एम और अन्य सेवाओं में लगभग 17 लाख प्रत्यक्ष नौकरियां पैदा करेगी।
पीएम-सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठाएं
सरकार ने इस योजना की शुरुआत के बाद से जागरूकता बढ़ाने और इच्छुक परिवारों से आवेदन प्राप्त करने हेतु एक व्यापक अभियान शुरू किया है। इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के इच्छुक परिवार https://pmsuryagarh.gov.in पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।