भीलवाड़ा शहर के भीमगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार रात 10:30 बजे करीब 30-40 लोगों ने कहासुनी होने पर पार्षद के पति पर जानलेवा हमला कर दिया। चाय की दुकान में घुसकर उन्हें चाकू मार दिया और तोड़फोड़ की।चाकूबाजी में पार्षद के पति सहित 3 लोग घायल हो गए। आक्रोशित लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर देर रात चार बजे तक मंगला चौक में विरोध-प्रदर्शन किया।कुछ लोगों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ की। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घरों पर पत्थरबाजी की। मंगला चौक और माणिक्यनगर में एक एंबुलेंस सहित तीन कारों में आग लगा दी। जानकारी के अनुसार, रात करीब 10:30 बजे वार्ड नंबर 38 की पार्षद मंजू देवी के पति देवेंद्र सिंह हाड़ा एमजी हॉस्पिटल के पास चाय की दुकान में थे। इस दौरान उन पर हमला कर दिया। घायलों को जिला अस्पताल ले गए।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एडिशनल एसपी पारस जैन, डीएसपी श्यामसुंदर विश्नोई सहित कई थानों के जवान पहुंचे। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया।फिलहाल क्षेत्र में शांति है। मौके और संवेदनशील स्थानों पर पुलिस तैनात है। शुक्रवार सुबह मंगला चौक क्षेत्र के गली-मोहल्लों में दुकानें भी खुलने लगी हैं।