कोटा। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से बगावत कर भाजपा में गए लोगों को दोबारा कांग्रेस में शामिल करने से विरोध में आए कांग्रेस जन आज कोटा से जयपुर रवाना होकर प्रदेश कांग्रेस जन जिला कांग्रेस महामंत्री विपिन बरथुनिया, यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोइजुद्दीन गुड्डू, वृष कांग्रेस नेता अजय भान सिंह शक्तावत और पूर्व सरपंच रवि प्रताप सिंह चंदा बना श्री गोविंद सिंह डोटासरा जी से मिले और उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष साहब को अवगत कराया कि लोकसभा चुनाव में कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी को हराने के लिए कुछ कांग्रेस नेता भाजपा में शामिल हो गए थे और उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी को जीताने का काम किया पर जब अभी उन्हें वहां पर कोई सम्मान नहीं मिला तो वापस कांग्रेस में सम्मिलित होने का दावा करने लगे । इस कारण कोटा के सच्चे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त हो गया जिसके चलते कांग्रेस जनों ने आज प्रदेश अध्यक्ष साहब से मुलाकात की! प्रदेश अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह डोटासरा जी ने कहा कि कोटा बूंदी लोकसभा सीट कांग्रेस के लिए बहुत महत्वपूर्ण सीट थी उसे सीट पर जिस भी कांग्रेस कार्यकर्ता ने कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा में गया है उसके लिए कांग्रेस के दरवाजे हमेशा के लिए बंद है ऐसे जनों का कांग्रेस में कोई स्थान नहीं है। इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा जी ने कहा कि पार्टी में कांग्रेस के ऊर्जावान और कर्मठ कार्यकर्ताओं की जरूरत है उनको पार्टी में उचित स्थान दिया जाएगा जिससे युवा जोश और ऊर्जा पार्टी को मिल सके। इस दौरान कोटा के कांग्रेस जनों ने प्रदेश अध्यक्ष साहब को आभार प्रकट किया और उनके दिशा निर्देश में पार्टी को मजबूत करने के लिए विश्वास जताया। इस दौरान कांग्रेस नेता राजू पहाड़िया, कांग्रेस महामंत्री नीरज शर्मा, मोहन शर्मा, महेश अनीजवाल, उमाशंकर नामा, हैदर खान, राकेश राठौर, हरिश नागर सोहेल तनवीर, पार्षद आसिफ खान, सिरेंद्र भील आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।