कार से हवाला की करोड़ों की राशि के नोटों की खेप बरामद

- आबूरोड रीको थाना पुलिस ने दो युवकों को लिया हिरासत में

- दिल्ली के धौलाकुआं इलाके में मिली थी नोटों के बंडल भरी कार, अहमदाबाद में देनी थी डिलीवरी

- हालांकि आबूरोड रीको पुलिस ने डिलीवरी देने से पहले ही पकड़ ली पांच सौ-पांच सौ रुपए के नोटों की खेप

आबूरोड (सिरोही)। आबूरोड रीको थाना पुलिस ने मावल चौकी पर गुरुवार अपराह्न करीब 3 बजे बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार से भारी तादाद में हवाला की रकम पकड़ी है। पुलिस ने मामले में कार में सवार दो युवकों को हिरासत में लिया है और उनसे गहन पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई मौके पर मौजूद माउंट आबू सीओ गोमाराम व रीको थाने के थानाधिकारी सीताराम की निगरानी में हुई। 

रीको थानाधिकारी सीताराम ने बताया कि एसपी अनिल कुमार बेनीवाल के निर्देश पर राजस्थान-गुजरात सीमा पर स्थित मावल पुलिस चौकी पर नाकाबंदी की जा रही है। नाकाबंदी के दौरान अपराह्न करीब तीन बजे एक कार को रुकवाया गया। कार के चालक और उसमें सवार एक युवक से पूछा गया कि कार में क्या है तो वे सकपका गए और संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। उनके हाव-भाव से भी वे संदिग्ध नजर आए। जिस पर पुलिस संदेह पुख्ता होने पर पुलिस ने कार की सघन तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार के चालक और पास वाली सीट के नीचे बने एक विशेष बॉक्स की सीट को उठाकर तलाशी ली तो उसमें भारी तादाद में भारतीय मुद्रा भरी मिली। पांच सौ-पांच सौ रुपए के नोटों के बंडल से बॉक्स भरा होने पर कार को जब्त कर कार में सवार दोनों युवकों को हिरासत में लिया। मामले में रुपयों की गिनती जारी है। मोटे अनुमान के तौर पर करीब 4 से 5 करोड़ की रकम होने की संभावना है।

दिल्ली के धोलाकुआं से मिली थी कार, अहमदाबाद में देेनी थी डिलीवरी 

रीको थानाधिकारी सीताराम ने बताया कि हिरासत में लिए गए युवकों ने पूछताछ में बताया कि उन्हें कार और हवाला की राशि दिल्ली के धोलाकुआं इलाके से मिली थी और नोटों की इस खेप की डिलीवरी अहमदाबाद में देनी थी, पर उससे पूर्व ही कार आबूरोड में मावल पुलिस चौकी के पास नाकाबंदी के दौरान मावल में पकड़ ली गई। इस दौरान महाराणा प्रताप बटालियन के हैड कांस्टेबल रमेशचन्द्र पालीवाल सहित पुलिस टीम मौजूद रही।

..........................................................................................