कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर महा स्नान को लेकर स्नान घाटों की सफाई शुरू
केशोरायपाटन कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर महा स्नान को लेकर स्नान घाटों का नगर पालिका वाइस चेयरमैन राजविनता गोचर के साथ पालिका पार्षदो ने निरीक्षण किया व नगर पालिका कर्मचारियों को उचित दिशा निर्देश दिए केशोरायपाटन कार्तिक पूर्णिमा स्नान में एक लाख से ज्यादा लोग करते हैं स्नान हर वर्ष भगवान केशोराय जी का 15 दिवस लगता है भव्य मेला इस मौके पर भाजपा पार्षद रामनारायण मेघवाल, हरजीत केवट ,श्यामाबाई नामा, वंदना कुस्तला, समाजसेवी गणेश गुर्जर ,मिथिलेश ,नगर पालिका स्टाफ व जमादार मौजूद रहे