फोन की वजह से जरूरी काम में खलल पड़ती है तो फोन में मौजूद डू नोट डिस्टर्ब मोड आपके लिए ही है। इस सेटिंग के साथ इनकमिंग कॉल और नोटिफिकेशन को लेकर रिमांडर मिलना बंद हो जाता है। स्मार्टफोन यूजर किसी स्पेसिफिक टाइम के लिए इस सेटिंग को ऑन कर सकता है। फोन में इस सेटिंग को अपने तरीके से मैनेज कर सकते हैं।
फोन को स्विच ऑफ नहीं करना चाहते हैं, लेकिन डिवाइस की वजह से बार-बार काम में खलल पड़ रही है तो डू नोट डिस्टर्ब मोड आपके काम आ सकता है।
एंड्रॉइड फोन में मौजूद इस मोड के साथ फोन को साइलेंट किया जा सकता है।