फोन की वजह से जरूरी काम में खलल पड़ती है तो फोन में मौजूद डू नोट डिस्टर्ब मोड आपके लिए ही है। इस सेटिंग के साथ इनकमिंग कॉल और नोटिफिकेशन को लेकर रिमांडर मिलना बंद हो जाता है। स्मार्टफोन यूजर किसी स्पेसिफिक टाइम के लिए इस सेटिंग को ऑन कर सकता है। फोन में इस सेटिंग को अपने तरीके से मैनेज कर सकते हैं।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

 फोन को स्विच ऑफ नहीं करना चाहते हैं, लेकिन डिवाइस की वजह से बार-बार काम में खलल पड़ रही है तो डू नोट डिस्टर्ब मोड आपके काम आ सकता है।

एंड्रॉइड फोन में मौजूद इस मोड के साथ फोन को साइलेंट किया जा सकता है।

Do Not Disturb Mode मोड क्या है

दरअसल, फोन में मौजूद डू नोट डिस्टर्ब मोड के साथ डिवाइस की साउंड म्यूट हो जाती है। इतना ही नहीं, फोन में हर दूसरे सेकेंड होने वाली वाइब्रेशन भी बंद हो जाती है। इस सेटिंग के साथ फोन विजुअल डिस्टर्बेंस के साथ भी ब्लॉक हो जाता है।

Do Not Disturb Mode कैसे करता है काम

Do Not Disturb Mode सेटिंग हर फोन में एक खास तरह से काम करती है। इस सेटिंग को स्मार्टफोन यूजर अपनी सहूलियत औऱ जरूरत के हिसाब से मैनेज कर सकता है।

डू नोट डिस्टर्ब मोड ऑन कर देते हैं तो इनकमिंग कॉल और नोटिफिकेशन को लेकर रिमांडर मिलना बंद हो जाता है-