दीपावली पर्व के दौरान शहर में सफाई व्‍यवस्‍था बनाए रखने को लेकर गुरूवार को नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल ने नगर परिषद के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्‍यक दिशा निर्देश दिए है।

बैठक में सभापति ने बूंदी शहर के सभी वार्डों की सफाई व्‍यवस्‍था को बेहतर बनाने तथा सफाई कार्य की मॉनिटरिंग करने के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए। उन्‍होंने निर्देश दिए कि 10 सेक्‍टर प्रभारी बनाकर प्रत्‍येक को 6-6 वार्ड देकर प्रतिदिन सफाई एवं लेबर की मॉनिटरिंग की जाए। उन्‍होंने निर्देश दिए कि दीपावली से पूर्व पूरे शहर की सफाई करवाकर प्रभारी को इस संबंध में अवगत कराया जाए। बैठक में शहर की सफाई कार्य के लिए अधिशाषी अभियंता अरूणेश शर्मा को प्रभारी बनाया गया।  

बैठक में नगर परिषद आयुक्‍त एचडी सिंह, अधिशाषी अभियंता अरुणेश शर्मा, सफाई निरीक्षक, अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।