बाड़मेर, 24 अक्टूबर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की भावना की अनुरूप बाड़मेर शहर को स्वच्छ रखने के लिए चलाए जा रहे नवो बाड़मेर अभियान के तहत गुरूवार को आदर्श स्टेडियम में नगर परिषद बाड़मेर की सहयोगी संस्थान भूमि फाउंडेशन की ओर से उपलब्ध कराए गए 10 नएऑटो टीपर को जनप्रतिनिधियों और जिला कलक्टर टीना डाबी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
जिला कलक्टर टीना डाबी ने बताया कि नगरपरिषद् बाड़मेर में पहले से भूमि फाउंडेशन की ओर से 5 ऑटो टीपर से कचरा संग्रहण का कार्य किया जा रहा है। लेकिन अब इन नए 10 ऑटो टीपर आने के बाद बाड़मेर शहर के सभी 55 वार्डों में सुव्यवस्थित रूप से कचरा संग्रहण का कार्य हो जाएगा। उन्होंने बताया कि यह गाड़ियां स्वच्छता जागरूकता का संदेश घर-घर पहुंचाने के साथ प्रत्येक घर से कचरा संग्रहण का कार्य करेंगी।
इस अवसर पर पूर्व विधायक सतीश पूनिया, बाड़मेर विधायक डॉ. प्रियंका चौधरी, विधायक आदूराम मेघवाल, जिला कलक्टर टीना डाबी, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलनीचामी, नगरपरिषद् सभापति दिलीप माली, आयुक्त श्रवणसिंह राजावात, उपखंड अधिकारी वीरमाराम और समाजसेवी दिलीप पालीवाल, स्वरूप सिंह खारा, दीपक कड़वासरा, रमेशसिंह इंदा सहित भूमि फाउंडेशन के कर्मचारी और गणमान्य लोग उपस्थित थे।