राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा आयोजित समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सेकेंडरी स्तर) गुरूवार को दो पारियों में आयोजित हुई।

परीक्षा समन्‍वयक एवं अतिरिक्‍त जिला कलक्‍टर सुदर्शन सिंह तोमर ने बताया कि प्रथम पारी प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक सम्पन हुई,जिसमें 5930 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। प्रथम पारी में 5398 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 532 अनुपस्थित रहे । उपस्थिति का प्रतिशत 91.03 रहा ।

उन्‍होंने बताया कि द्वितीय पारी अपरान्‍ह 3 बजे से शाम 6 बजे तक संपन्न हुई ,इसमें पंजीकृत 5932 परीक्षार्थियों में से 5251 परीक्षार्थी उपस्थित रहे एवं 681 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उपस्थिति का प्रतिशत 88.52 रहा। जिले में दिनांक 22.10.2024 से 24.10.2024 तक कुल छः चरणों में 35582 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिनमें से 31717 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 3865 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। कुल 89.14 प्रतिशत उपस्थिति रही। परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। प्रशासन द्वारा परीक्षा सुचारू एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए व्यापक व्यवस्थाएं की गई। परीक्षा हेतु 18 उप समन्वयक एवं तीन उड़नदस्तों का गठन किया गया था।साथ ही प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पुलिस की व्यापक व्यवस्था थी।