राईजिंग राजस्थान इन्वेस्टर समिट-2024
बूंदी में 4 हजार करोड़ रूपये के निवेश एम.ओ.यू पर हस्ताक्षर, इससे 9 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार

बूंदी। राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर समिट-2024 के तहत बूंदी जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट का आयोजन गुरुवार को  किया गया। जिला स्तरीय समिट में 76 औद्योगिक इकाईयों के साथ 4 हजार 440 करोड़ रूपए से अधिक राशि के एम.ओ.यू. हुए। इससे जिले में 9 हजार  से अधिक लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा। जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट में बूंदी जिला प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा के समक्ष इन्वेस्टर्स ने एम.ओ.यू.किए। इस दौरान नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल, बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा, लघु उद्योग भारत अध्यक्ष सत्यनारायण माहेश्वरी, श्री चावल उद्योग संघ अध्यक्ष नीरज गोयल, फ्रोटी अध्यक्ष द्वारका मंत्री मौजूद रहे।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं


जिला प्रभारी सचिव कुंजी लाल मीणा ने कहा कि राइजिंग राजस्थान के माध्यम से प्रदेश में निवेशकों को प्रोत्साहन देना अत्यंत सराहनीय कदम है। इससे न केवल आर्थिक विकास होगा, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार निवेशकों को आकर्षित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में निवेश को सुगम बनाने के लिए सरकार नियमों का सरलीकरण कर रही है और निवेशकों से नियमित संवाद बनाए रखने पर जोर दे रही है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में बूंदी चावल के प्रसिद्ध है इसकी महक विदेशों तक पहुंचे। एग्रोप्रोसर यूनिट लगाकर अन्‍य राज्‍यों में भी बूंदी के चावल की पहुंच बने, इसके प्रयास किए जा रहे है। उन्‍होंने विश्वास दिलाया कि सरकार के स्तर पर निवेशकों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। सरकार इन्‍वेस्‍टमेंट समिट को लेकर गंभीर है। उद्योगों की स्थापना से बेरोजगारी समाधान सुनिश्चित होगा। हिण्डोली का पत्थर विदेशों तक जाता है। जिले के पत्थर उद्योग को बढ़ावा मिले। उन्‍होंने कहा कि होटल एमओयू होने के बाद कन्वर्जन में किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। सिंगल विंडो के माध्‍यम से इस कार्य को पूरा करवाया जाएगा। ज्यादा से ज्यादा उद्यमी आएं और जिले के विकास में भागीदार बनें। उद्योग प्रगति की निशानी होते है। रामगढ़ विषधारी वन्यजीव अभयारण्य से पर्यटन विकास को पंख लगेंगे और होटल टूरिज्‍म क्षेत्र में बेहतर अवसर प्राप्त होंगे।  दिल्ली-मुंबई कॉरिडोर बूंदी जिले के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। कॉरिडोर बनने से विदेशों तक बूंदी से सीधा जुड़ाव हो जाएगा।  


इससे पूर्व निवेशकों का स्वागत करते हुए जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने कहा कि विकसित भारत की परिकल्पना को साकार रूप देने के लिए राज्य सरकार द्वारा अधिकतम निवेश प्राप्त करने के उद्देश्य से राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 प्रस्तावित है। सरकार और प्रशासन निवेशकों के लिए हरसंभव सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। बूंदी में निवेशकों को बेहतर सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे जिससे निवेश की प्रक्रिया सुगम होगी।
उन्होंने कहा कि बूंदी में राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट के दौरान हुए 76 एमओयू के द्वारा 4 हजार करोड़ से अधिक का निवेश होगा और जिले में 8 हजार लोगों को प्रत्यक्ष तौर पर नए रोजगार के अवसर मिलेंगे। प्रशासन समस्त निवेशकों व उद्यमियों की सहायता के लिए पूर्णतया प्रतिबंध है।
बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने कहा कि बूंदी जिले की भौगोलिक स्थिति और इसकी औद्योगिक संभावनाएं जिले को निवेश के लिए एक आदर्श स्थान बनाती हैं। उन्होंने कहा कि जिले में उद्योगों को सड़क, बिजली, पानी सहित किसी भी प्रकार की मूलभूत समस्या नहीं हो। उद्योग सरल रूप से स्थापित हो इसके लिए वे कटिबद्धता से कार्य किए जाएं। उद्योगों द्वारा रखी जाने वाली समस्याओं त्वरित समाधान हो।  
विभिन्न स्टॉल्स का किया अवलोकन, स्थानीय उत्पादों को सराहा

इन्वेस्टर मीट से पहले कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों तथा स्थानीय उद्यमियों द्वारा लगाई गई विभिन्न स्टॉल्स का प्रभारी सचिव, बूंदी विधायक, जिला कलेक्टर, नगर परिषद सभापति, जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल द्वारा अवलोकन किया गया। जिला प्रभारी सचिव ने स्थानीय उत्पादों की बारीकी से जानकारी ली व इनको सराहा । कार्यक्रम में हाडौती पर्यटन को लेकर तैयार की गई पुस्तिका का विमोचन भी किया गया।
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्वलन कर किया गया । साथ ही सभी अतिथियों का साफा पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत में जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक संजय भारद्वाज ने जिले में उद्योगों की संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन भूपेन्‍द्र शर्मा ने किया।


ये हुए एमओयू—
कार्यक्रम में कृषि, ऊर्जा, माईनिंग, केमिकल उत्पादन, होटल, शिक्षा, पेय पदार्थ सहित विभिन्न व्यवसायों के लिए एमओयू साइन किए गए। बूंदी जिले में सबसे बड़ा निवेश कंधारी ग्लोबल बेवरेज प्राइवेट लि. द्वारा एक हजार करोड़ का किया गया।  इसके अतिरिक्त गोपाल स्पिरिट एण्‍ड बेवरेज प्राइवेट लि. द्वारा 437.66 करोड़ निवेश का एमओयू किया गया । इसके अतिरिक्त सिम्‍फोनिया हॉस्पिटैलिटी प्रा. लि. द्वारा 320 करोड, एथन बायो फयूल प्रा.लि. द्वारा 250 करोड, ग्‍लेन स्काई स्प्रिट प्रा.लि. द्वारा 200.06 करोड, ओएसिस ग्रीन फ्यूल, प्रा.लि. द्वारा 200 करोड, पिंक एंड पर्पल मार्थ रिसोर्ट द्वारा 180 करोड़, एटीवीओ एग्रोकेम लिमिटेड द्वारा 166 करोड, श्री बालकृष्‍णलाल बायो एनर्जी प्रा.लि. द्वारा 163 करोड, आयुषी आयुर्वेदिक चिकित्सालय द्वारा 146 करोड़, सत्यनारायण माहेश्वरी द्वारा 135 करोड़, एमएम मुकुंदरा इन्फ्रा प्रोजेक्ट प्रा. लि. द्वारा 110 करोड सहित 75 एमओयू साइन किए गए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा, उपखंड अधिकारी एचडी सिंह, रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश गुप्‍ता, अरबन कॉपरेटिव बैंक चेयरमे सत्‍येश शर्मा, पार्षद मुकेश माधवानी,  समेत बड़ी संख्या में उद्योगों के प्रतिनिधि, जन प्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।