बांठिया ने गणतंत्र दिवस पर विद्यालय में किया ध्वजारोहण..

रामलाल बोराणा ( बालोतरा )

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत बांठिया ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर ग्रामीण क्षेत्रों की स्कूलों में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया।

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणपत बांठिया ने बिठुजा राजकीय विद्यालय में गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम मे भाग लेकर ध्वजारोहण किया।बांठिया ने ध्वजारोहण कर उपस्थित छात्र छात्राओं ग्रामीणों को गणतंत्र दिवस की महत्ता के बारे में जानकारी देते हुए बधाई दी।

उन्होंने ने कहा कि आज हम यहां पर सभी एकत्रित होकर अपना 74 वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। आज का दिन भारत गणतंत्र रूप में घोषित किया गया था। हमारे देश को स्वतंत्र करने के लिए बहुत से महापुरुषों ने संघर्ष करते करते अपनी कुर्बानी दे दी। और ये दिन इतिहास के लिए काफी महत्वपूर्ण माना गया है।

हमारा देश 200 वर्षों के बाद अंग्रेजी हुकूमत से आजाद होने के बाद 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू किया गया ताकि देश के सभी नागरिकों को अधिकार प्राप्त हो सके।और संविधान में सभी नियम, कानून बनाये गए। जिससे की सुचारु रूप से लागू भी कर दिया गया।बांठिया ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रामर वेरा बिठुजा,माँ हंस वाहिनी ज्ञान ज्योति उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित सास्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत की।

इस दौरान बिठुजा सरपंच किशन देवासी, प्रधानाचार्य जितेन्द्र पालीवाल,भाजपा एस सी मोर्चा जिलाध्यक्ष तगाराम बारूपाल,नेमाराम बारूपाल, किशनसिंह, घेवर विश्नोई, नरपत जैन, मनोहर करण, मदनदास वैष्णव सहित अनेको गणमान्य लोग मौजूद रहे।