प्रदेश में सात सीटों पर 13 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशियों ने गुरुवार को नामांकन भरा। भाजपा ने दौसा से मंत्री डॉ. किरोड़ी मीणा के छोटे भाई जगमोहन मीणा को चुनावी मैदान में उतारा है।इस दौरान डॉ. किरोड़ी मीणा ने छोटे भाई का जिक्र करते हुए कहा कि राम-लक्ष्मण की जोड़ी अब मिलकर काम करेगी। वे बोले-भगवान राम 14 साल बाद लौटे थे। जगमोहन मीणा को 10 साल बाद सेवा का मौका मिला।इससे पूर्व सुबह पहले 11:15 बजे भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इसके बाद वे दोपहर सवा एक बजे नामांकन भरने पहुंचे। कार्यालय उद्घाटन के बाद डॉ. किरोड़ी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा- पूरे प्रदेश में कांग्रेस के पत्ते बड़ी मुश्किल से खुले हैं। पार्टी ने मेरे भाई को कार्यकर्ता के नाते चुनाव लड़ने का अवसर दिया है। राज्य प्रशासनिक सेवा के सीनियर ऑफिसर थे और आईएएस बनने वाले थे। लेकिन जनता की सेवा करने के लिए वीआरएस लेकर पिछले काफी लंबे समय से पार्टी संगठन से जुड़े हुए थे। लोकसभा और विधानसभा का टिकट मांग चुके हैं लेकिन पार्टी ने उचित समय पर मौका दिया है।वे बोले-दीपावली का मौका है, भगवान राम भगवान राम 14 साल बाद लौटे थे। जगमोहन को 10 साल बाद सेवा करने का मौका मिला है। जनता को भरोसा दे सकता हूं कि मेरे से ज्यादा भी यह दौसा की सेवा करेंगे। उपचुनाव में पार्टी ने मुझे स्टार प्रचारक बनाया है। ऐसे में सभी सातों सीटों पर प्रचार करूंगा।मंत्री डॉ किरोड़ीलाल ने कहा कि उप चुनाव में विकास का मुद्दा, सामाजिक समरसता बनी रहे, कानून व्यवस्था की स्थिति मजबूत रहे, पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को तेज गति देना, रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए उद्योग धंधे स्थापित हो, शिक्षा के बड़े इंस्टीट्यूट खुले, इसके लिए राम-लक्ष्मण की जोड़ी मिलकर काम करेगी।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं