कोटा. जिले के बपावर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ बलात्कार करने के मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ा। पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण सुजीत शंकर ने बताया कि पुलिस थाना बपावर कलां द्वारा एक नाबालिक बालिका के साथ हुए बलात्कार के मामले कड़ी कार्यवाही करते हुए आरोपी हरिप्रसाद पुत्र श्रवण लाल जाति मेघवाल (36) निवासी जोबडी को गिरप्तार करने में सफलता प्राप्त गई। कुछ दिन पहले थाना इलाके की एक पीड़िता ने उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की जिसमे बताया की परिचित व्यक्ति द्वारा उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया जा रहा था, जिसकी कई बार पीडीता द्वारा विरोध भी किया गया परन्तु आरोपी डरा धमकाकर फिर भी पीडीता के साथ लगातार बलात्कार कर रहा था। इसके तहत थानाधिकारी मनसीराम थाना के नैतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर कड़ी कार्यवाही करते हुए आरोपी को कहीं धाराओं में पकड़ा गया।आरोपी को न्यायालय में पोक्सो क्रम 03 कोटा में पेश किया जावेगा।