लेटेस्ट लॉन्च बाइक में 648 सीसी का पेरलल एयरकूल्ड ट्विन सिलेंडर इंजन प्रदान किया गया है। यह इंजन 47 पीएस की अधिकतम शक्ति और 52.3 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसमें स्लिपर और असिस्ट क्लच के साथ 6 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है। बाइक तीन वेरिएंट में लॉन्च की गई है। आइए इसके इंजन और फीचर्स के बारे में जानते हैं।
रॉयल एनफील्ड ने भारतीय मार्केट में शॉटगन 650 मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है। इसे कुछ हफ्तों पहले ही वैश्विक और यूएस के बाजारों में पेश किया गया था। चेन्नई बेस्ड वाहन निर्माता ने इस बाइक को दमदार इंजन के साथ उतारा है। यहां इसी के इंजन और फीचर्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
3.59 लाख रुपये में हुई लॉन्च
मोटरसाइकिल को Custom Shed, Custom Pro और कस्टम स्पेशल वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इसके कस्टम शेड वेरिएंट को शीटमेटल ग्रे पेंट स्कीम के साथ 3.59 लाख रुपये की एक्सशोरूम कीमत में लाया गया है।