राजस्थान की चौरासी सीट (Chaurasi Seat) पर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने प्रत्याशी घोषित कर दिया है. बीजेपी ने कारीलाल ननोमा (Karilal Nanoma) को मैदान में उतारा है. बीजेपी (BJP) उम्मीदवार नमोमा डूंगरपुर जिले में सीमलवाड़ा से प्रधान हैं. बीजेपी की ओर से उम्मीदवार की घोषणा के बाद स्थिति साफ हो गई है. पार्टी ने साल 1990 के बाद पहली बार सुशील कटारा या उनके परिवार से बाहर किसी नेता को टिकट दिया है. सुशील कटारा पिछले 4 चुनाव में प्रत्याशी रह चुके हैं. पूर्व में वह राज्यमंत्री भी रह चुके हैं, लेकिन इस बार उन्हें चुनाव में सह प्रभारी बनाकर टिकट काटने के संकेत दे दिए थे.इस सीट पर कांग्रेस और बीएपी पहले ही उम्मीदवार घोषित कर चुकी है, जिसके चलते यहां त्रिकोणीय मुकाबला मुकाबला होगा. इस सीट से साल 2023 के विधानसभा चुनाव में राजकुमार रोत चौरासी से विधायक चुने गए थे. लेकिन 6 महीने बाद हुए लोकसभा चुनाव में बांसवाड़ा-डूंगरपुर सीट से वह सांसद चुने गए थे. रोत के लोकसभा सदस्य चुने जाने के बाद उपचुनाव का ऐलान हुआ था

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं