जयपुर और भिवाड़ी के लोगों ने बुधवार को खतरे के लाल निशान जितना प्रदूषण झेला। जयपुर में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लेवल 300 से ऊपर और भिवाड़ी में 397 पहुंच गया। आम भाषा में अगर कहें तो बुधवार को जयपुर के हर व्यक्ति ने 12 सिगरेट और भिवाड़ी के हर व्यक्ति ने 16 सिगरेट के धुएं जितना प्रदूषण झेला। केन्द्रीय पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, सीतापुरा एरिया में एक्यूआई लेवल बुधवार को दिन में अधिकतम 318 लेवल तक पहुंच गया। मुरलीपुरा, झोटवाड़ा एरिया में 314 एक्यूआई लेवल दर्ज हुआ। इसी तरह एमआई रोड, अजमेरी गेट, चारदीवारी के आसपास 226, शास्त्री नगर, विद्याधर नगर के आसपास 260 और मानसराेवर, गोपालपुरा, अजमेर बाइपास के आसपास एक्यूआई लेवल 291 तक पहुंच गया।जोधपुर में कलेक्ट्रेट के आसपास एक्यूआई लेवल 289 तक पहुंच गया। वहीं एनसीआर एरिया भिवाड़ी में तो हालात सबसे ज्यादा खराब रहे। यहां एक्यूआई लेवल 397 के स्तर पर पहुंच गया। इधर सीकर में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स 258 पहुंच गया।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं