बाड़मेर,24 अक्टूबर l जल जीवन मिशन के तहत जिले के सभी परिवारों को नल से जल मुहैया कराया जा रहा है।जल जीवन मिशन का उद्देश्य ही समुदाय द्वारा,समुदाय के लिए,समुदाय तक पाइप लाइन के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है।यह महत्वाकांक्षी अभियान ग्राम पंचायत,ग्राम जल समिति सहित आम लोगों के सहयोग के बगैर सफल नहीं हो सकता है।यह बात जिला कलक्टर टीना डाबी ने कहीं।उन्होंने बुधवार को पेयजल एवं स्वच्छता समिति और जल जीवन मिशन की मासिक बैठक में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को मिशन के कार्यो को मिशन मोड में जल्द सम्पन्न करवाने की बात कही।उन्होंने कहा कि योजना के संचालन और रखरखाव के प्रति जवाबदेही सुनिश्चित कराना समुदाय की जिम्मेदारी होती है। जल संरक्षण के प्रति सजग होना एवं जल स्रोतों के आसपास की सफाई रखना पंचायत के समुदाय को सुनिश्चित करना होगा। ग्राम कमेटियों की जवाबहेही की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन योजना के संदेश को गांव में जन-जन तक पहुंचाना,जल स्रोत और जल की गुणवत्ता की जांच कराने की जिम्मेदारी जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जलापूर्ति व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए हर गांव में प्रभावी मोनेटरिंग हो।बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं को विद्यालयों में जल स्रोत की स्थापना के लिए पहल करने की आवश्यकता है। जिन जगहों पर नल कनेक्शन नही है वहाँ इस नवम्बर माह के आखिरी सप्ताह तक स्कूलों में शत प्रतिशत नल से जल पहुँचाने की बात कही। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी के जल जीवन मिशन को जिले में बेहतर तरीके से क्रियान्वित करने के लिए जिला कलक्टर टीना डाबी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार काे बैठक का आयोजन हुआ।बैठक में मिशन के उद्देश्य व कार्ययोजना पर चर्चा की गई। जिला जल स्वच्छता मिशन के सचिव हजारी राम बालवा ने जिला कलेक्टर को जिले की मौजूदा प्रगर्ति से अवगत करवाया।जल जीवन मिशन की बैठक की अध्यक्षता कर रही जिला कलक्टर टीना डाबी ने कहा कि गाँव स्कूल,आंगनवाड़ी केंद्र और स्वास्थ्य केंद्र सबसे पहले जल कनेक्शन से जुड़े। जल जीवन मिशन में गाँव मे कार्य की शुरुआत ही इन्ही जगहों के जल कनेक्शन से हो।आने वाले कल के लिए और गाँव के वर्तमान के लिए इन जगहों का पेयजल से जुड़ा होना बेहद जरूरी है। जिला कलक्टर ने इसके लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।उन्होंने कहा कि उपखंड और ग्रामीण इलाकों में ज़मीन संबंधित लंबित मामलों की सूची तैयार कर उन्हें जिला कलक्टर कार्यालय प्रेषित करे l जिससे आगामी राजस्व अधिकारियों की बैठक में सुलझाया जा सके जिससे हर जगह पेयजल कनेक्शन से जोड़ने का काम किया जा सके।जिला कलेक्टर सभागार में आयोजित बैठक में बाड़मेर के परियोजना खण्ड के अतिरिक्त मुख्य अभियंता सोनाराम बेनीवाल, संजय जैन,अधिशाषी अभियंता जयराम दास,नरेंद्र डूडी,अशोक मीणा,बिजेंद्र मीणा विभाग के जिला आईईसी कॉर्डिनेटर अशोक सिंह मौजूद रहे।