बाड़मेर,23 अक्टूबर। नवो बाड़मेर समन्वित प्रयास-सशक्त समाज अभियान के तहत बुधवार को गुड़ामालानी पंचायत समिति परिसर में दिव्यांगजन शिविर आयोजित हुआ। इस दौरान 835 लोगों की स्क्रीनिंग करते हुए 236 पात्र दिव्यांगजनो को दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए गए। दिव्यांगजन शिविर को लेकर आमजन ने उत्साह दिखाया। शिविर में जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित करवाने के लिए आनलाइन आवेदन भरवाए गए। 

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

 गुड़ामालानी पंचायत समिति परिसर में आयोजित दिव्यांगजन शिविर के दौरान उपखंड अधिकारी केशव मीना ,प्रधान बिजला राम, तहसीलदार भागीरथ राम, विकास अधिकारी अशोक गौड़,सामाजिक सुरक्षा अधिकारी दिलीपसिंह एवं महेन्द्रसिंह तथा विभागीय अधिकारियों ने दिव्यांगजनों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं अन्य जन कल्याणकारी योजनाआंे से लाभांवित करवाया। दिव्यांगजन शिविर में बुधवार सुबह से गुड़ामालानी उपखंड के विभिन्न गांवों में दिव्यांगजन आना शुरू हो गए। कई दिव्यांगजन स्वयं तो कई अपन परिजनों के साथ शिविर में पहुंचे। इस दौरान उपखंड अधिकारी केशव मीना ने जिला कलक्टर टीना डाबी की अभिनव पहल के तहत आयोजित किए जा रहे दिव्यांगजन शिविर के बारे में अवगत कराया। उन्होंनेे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि कोई भी पात्र व्यक्ति जन कल्याणकारी योजनाओं से वंचित नहीं रहें। दिव्यांगजन के कल्याण के लिए कई जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। आमजन जागरूक होकर इसका फायदा उठाएं।  

सैकड़ों लोग योजनाओं से लाभांवितः सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि गुड़ामालानी में आयोजित शिविर के दौरान लोगों ने पंजीकरण करवाया। चिकित्सा विभाग की टीम ने लोगाें की स्क्रीनिंग करते हुए पात्र दिव्यांगजनों को दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने पालनहार योजना के 8 नवीन आवेदन स्वीकृत किए। इसके अलावा वर्ष 2024-25 के 104 नवीनीकरण से लंबित दिव्यांग पालनहार का सत्यापन करते हुए 11 दिव्यांग पेंशन स्वीकृत कर पीपीओ जारी किए गए। उन्होंनेे बताया कि अंग उपकरण वितरण के लिए 20 का चिन्हीकरण एवं मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना के 7 आवेदन किए गए। रोडवेज पास के लिए 70 लोगों ने पंजीकरण करवाया। इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने पात्र दिव्यांगजन को सरकारी योजनाओं से लाभांवित करवाने के लिए आनलाइन आवेदन भरवाएं। दिव्यांगजन शिविर में दिव्यांगों के चिन्हिकरण, दिव्यांग प्रमाण पत्र, रोडवेज पास से जुड़े कार्य संपादित करते हुए दिव्यांगजन को राहत प्रदान की गई।

रामसर मे दिव्यांगजन शिविर गुरूवार कोः सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक सुरेन्द्रप्रताप सिंह ने बताया कि उपखंड रामसर का शिविर 24 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक पंचायत समिति रामसर में आयोजित होगा। शिविर में दिव्यांगों के चिह्निकरण, दिव्यांग प्रमाण पत्र, रोडवेज पास, सरकारी योजनाओं से लाभांवित करवाने संबंधित कार्य किए जाएंगे।