बालोतरा में सर्व हिन्दू समाज श्री मद भागवत कथा आयोजन समिति द्वारा व्यास पीठ श्री सनातन महाराज द्वारा कथा वाचन किया गया।

आयोजन समिति सदस्य उत्तम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि कथा के तीसरे दिन भागवत पुराण की आरती कर कथा का शुभारम्भ किया गया जिसमें गुरुदेव सनातन महाराज द्वारा कपिल देव हुती संवाद, सती चरित्र व ध्रुव चरित्र के बारे में भक्त गणो को विस्तार से अवगत करवाया गया।

कृष्णा सेवा संस्थान अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे ने बताया कि सनातन महाराज ने पितामह भीष्म व भगवान कृष्ण के संवाद के माध्यम से बताया कि कर्मो का फल हर जन्म में प्राणी को भुगतना पड़ता है। उसके अच्छे कर्म व बुरे कर्म सदैव उसका पीछा करते है।

पुरुषोतम गोयल ने कहा कि कथा के चतुर्थ दिवस पर गुरुवार को नरसिंह अवतार के बारे में बताया जाएगा व भगवान कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।सभी भक्त गणो से आग्रह है कि वे दोपहर 3 बजे वृंदावन बगीची आकर धर्म लाभ ले।

देवीलाल गौड़ ने कहा कि भागवत का आयोजन सात दिवस तक किया जाता है प्रत्येक दिन सैकड़ो की संख्या में भक्त गण उपस्थित रहकर कथा का लाभ ले रहे है।

इस अवसर पर आसुराम सुथार, चम्पालाल गौड़,मांगीलाल गौड़, खेताराम गौड़, पंडित पृथ्वीराज दवे,अरुण गौड़,विजय व्यास, दयासिंह, विपिन,भरत सेन, किशन भाटी, मगाराम घांची, यशोदा, निर्मला गौड़ सहित भक्तगण उपस्थित रहे।