कोटा । समाज सेवी डॉक्टर दुर्गा शंकर सैनी और मित्रों द्वारा माननीय लोकसभा अध्यक्ष श्रीमान ओम बिरला जी कैंप कार्यालय में देशी मिट्टी से निर्मित भगवा दीपक भेट कर अभियान का आगाज किया अभियान का मुख्य उद्देश्य कुंभकारों की लुप्त होती कला बचाने, उनके घर उजियारा बिखरने,रामलला की प्राण प्रतिष्ठा उपरांत पहली दिवाली को भगवामय मानने के लिए भगवा दीपक अभियान शुरू किया गया है इससे पूर्व समाज सेवी डॉ दुर्गा शंकर सैनी कुंभकार श्री रामकुमार के घर खाई रोड पहुंचे स्वयं चाक चलाकर कुंभकार परिवार का उत्साहवर्धन किया खास अनूठे भगवा दीपकों का निर्माण शुरू किया •कोटा के डॉक्टर की मुहिम का रही रंग लाई अब बिक्री में वृद्धि होने लगी है सभी से अपील है फुटपाथ पर बिकने वाले मिट्टी के दीपक, कलश, बर्तन मटकी कुंभकारों से खरीदे ताकि ताकि कुंभकार के घर भी रोशनी का उजियारा आए।और यह भी दीपावली का पर्व खुशियों से मना सके मिट्टी को चाक चलाकर दीपक को हाथों से आकार दिया जाता है। इसके बाद दीपक को सुखाया जाता है फिर भट्टी में पकाया जाता तब कहीं जाकर कठिन परिश्रम के बाद दीपक मूल स्वरूप में आकार ले पता है विशेष कुंभकार की लुप्त होती कला के सरक्षण के लिए वर्ष 2015 से अभियान चला रहे है 2016 में तिरंगा दीपक अभियान, बहुरंगी दीपक अभियान व् अन्य मिट्टी के दीपक वितरित कर के 9 वर्षो से यह अभियान को निरंतर जारी रखा है। इस वर्ष भगवा दीपक अभियान चलाया जाएगा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 500 वर्ष बाद हुई है और पहली दिवाली है रामलला के आगमन पर दिवाली पर खास भगवा दीपक से रोशनी कर दीपावली भगवामय मनायेंगे स अभियान का मुख्य उद्देश्य भारतीय कामगार कुंभकारों की कला,देसी मिट्टी से निर्मित दीपक कलश व अन्य वस्तुओं का प्रचलन बढ़ाकर भारतीय संस्कृति को बचाने का एक छोटा सा प्रयास है इस अभियान में समाजसेवी डॉ दुर्गा शंकर सैनी,सुनील गहलोत, राकेश खींची,प्रभुलाल सुमन,कुंभकार रामकुमार, विनोद प्रजापति,भानु पहलवान,मुकेश मालव अन्य जुटे हुई है