बूंदी। राज्य सरकार ने रविवार रात 58 आईपीएस अधिकारियो की तबादला सूची जारी कर 15 जिलो के एसपी बदल दिये। जिसमे बूंदी के वर्तमान पुलिस अधीक्षक हुनमान प्रसाद मीना को डीडवाना कुचामन जिले की कमान सौपी गई है वही डीडवाना कूचामन के एसपी राजेन्द्र मीना को बूंदी एसपी लगाया गया है।
बूंदी के नये पुलिस अधीक्षक मूलतः सीकर के रहने वाले है। मीना आरपीएस से आइपीएस मे प्रमोट हुये है व 12 दिन के लिये चुरू के एसपी भी रह चुके है। नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक डीडवाना कुचामन मे भी अपनी सेवाये छ माह ही दे पाये हैै। मीना को डीडवाना फरवरी माह मे ही लगाया गया था।
राजेन्द्र होगे बूंदी पुलिस के कप्तान, हनुमान प्रसाद को डीडवाना कुचामन की कमान
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/09/nerity_696f8562c6fe341a0fe12449790fa854.jpg)