दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में मंगलवार को दिवाली के कार्यक्रम के दौरान दो गुटों में झड़प हो गई। चश्मदीदों ने बताया कि झड़प के दौरान कुछ स्टूडेंट ने फिलिस्तीन के समर्थन के नारे भी लगाए। उन्होंने महिला स्टूडेंट पर अभद्र टिप्पणियां कीं। घायल हुए छात्रों को देर रात अस्पताल पहुंचाया गया।DCP रवि कुमार सिंह ने बताया कि यूनिवर्सिटी के कॉलेज दिवाली की छुट्टियों के लिए बंद हो रही है। इसलिए मंगलवार शाम करीब साढ़े 6 बजे सेलिब्रेशन रखा गया था। इस दौरान स्टूडेंट के एक गुट ने नारेबाजी और हंगामा करना शुरू किया। इसके जवाब में दूसरे गुट ने भी नारेबाजी की।इसके बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया। झड़प की जानकारी लगते ही हम मौके पर पहुंचे और स्टूडेंट को समझाकर सिचुएशन को काबू में लाया गया। तनाव की स्थिति को देखते हुए बुधवार सुबह भी यूनिवर्सिटी में भारी पुलिस बल तैनात है। एक चश्मदीद स्टूडेंट ने दावा किया कि बाहर से आए कुछ लोगों ने महिला छात्रों के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां कीं। उन्होंने लातमार दीये तोड़े, फिर रंगोली खराब की। इसके बाद गाड़ी चढ़ाकर दीए तोड़ने लगे। महिला स्टूडेंट की ड्रेस को लेकर भी कमेंट किए।