बूंदी-मंदिर मूर्ति आराध्य माताजी पितामपुरा राजपुरोहित परिवार एवं ग्रामवासियों के द्वारा आज दिनांक 22 अक्टूबर को माताजी मूर्ति पितामपुरा की डोहली की कृषि भूमि के संदर्भ में माननीय जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया जिसमें राजपुरोहित परिवार बूंदी के सदस्य रमेश चंद्र शर्मा अध्यक्ष प्रन्यास माताजी पितामपुरा ,राजेश शर्मा बन्ना, पंकज दाधीच सदस्य ट्रस्ट , सामाजिक कार्यकर्ता पुरुषोत्तम पारीक अशोक दाधीच अध्यक्ष दाधीच समाज बूंदी , बुद्धि प्रकाश गौतम ,कृष्ण मुरारी राधा कृष्ण , गोपाल लाल, बजरंग लाल (ग्रामवासी) मौजूद रहे| ज्ञापन अनुसार माताजी मूर्ति पितामपुरा की कृषि भूमि पर अतिक्रमणकारियों द्वारा विभिन्न न्यायालयों के आदेशों के पश्चात भी अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है| जिसके कारण माताजी मूर्ति मंदिर की सेवा पूजा के बाबत कृषि भूमि से मिलने वाली राशि मंदिर मूर्ति माता जी को प्राप्त नहीं हो रही है| जिससे संचालन एवं व्यवस्था में कठिनाइयां देखनी पड़ रही है| माताजी मूर्ति पितामपुरा की डोहली कृषि भूमि राव सूरजमल हाडा की डोहली की कृषि भूमि के निकट ग्राम जाखमुंड में स्थित है जिसको प्रशासन द्वारा वर्तमान में अतिक्रमणकारियों से मुक्त करवाया गया था |कलेक्टर बूंदी द्वारा ज्ञापन के संदर्भ में उपखंड अधिकारी तालेड़ा एवं बूंदी को निर्देश प्रदान कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया|