भारतीय जनता पार्टी जिला बालोतरा द्वारा चलाए जा रहे सक्रिय सदस्यता अभियान में पुरे जिले में सक्रिय सदस्य बनाए जा रहे है। जिसको लेकर सक्रिय सदस्यता अभियान में सभी जनप्रतिनिधि व अन्य कार्यकर्ताओं को सक्रिय सदस्य बनाया जा रहा है।
जिला मिडिया प्रभारी धर्मेंद्र दवे ने बताया कि सक्रिय सदस्यता अभियान को लेकर अभियान के जिला संयोजक खेताराम प्रजापत द्वारा पचपदरा विधायक अरुण चौधरी को सक्रिय सदस्य बनाया गया है।
विधायक अरुण चौधरी ने कहा कि पुरे विधानसभा में सभी मंडल पर सक्रिय सदस्यों को जोड़ा जा रहा है इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता से आग्रह है कि वो 100 सदस्य बनाकर सक्रिय सदस्यता का फॉर्म भरे।
जिला संयोजक खेताराम प्रजापत ने कहा कि जिले के तीनो विधानसभा का दौरा कर सभी जन प्रतिनिधि व कार्यकर्ता को सक्रिय सदस्य बनने को लेकर प्रेरित किया जा रहा है सभी मंडल पर इससे संबंधित बैठक ली जाएगी।
इस अवसर पर बालोतरा जिला महामंत्री अमराराम सुंदेशा, जिला उपाध्यक्ष हितेश पटेल,नगर मंडल अध्यक्ष कांतिलाल हुंडिया,पूर्व जिला महामंत्री भरत मोदी,नगर महामंत्री जगदीश चंदेल,मुकेश अग्रवाल, उमेश सोनी सहित सदस्य मौजूद रहे।