मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवम चिकित्सा मंत्री राजस्थान सरकार के स्पष्ट निर्देश है की दीवाली त्यौहार पर प्रत्येक नागरिक को शुद्ध खाद्य सामग्री मिल सके इस बाबत राज्य सरकार द्वारा चलाए गए अभियान शुद्ध आहार मिलावट पर वार के तहत दिनाक 07/10/2024 से लगातार बूंदी जिले में अभियान चलाया जा रहा है एवं निरीक्षण व नामूनीकारण की कार्यवाही लगातार की जा रही है मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि  जिला कलेक्टर के निर्देशों को अनुपालन में उक्त अभियान जिला प्रबंधन समिति के निर्देशन में संपूर्ण जिले में संचालित किया जा रहा है आज दिनाक 22/10/2024 तक विभिन्न खाद्य पदार्थों के नमूने लिए जा चुके है। जिनमे मिल्क के 6 , मावे के 8 , मिल्क प्रोडक्ट व स्वीट्स के 3 , घी व तेल के 12 , पनीर के 2 , मसाले के 7 , Other 4 , कुल 42 नमूने आज दिनाक 22/10/2024 को दल द्वारा ग्राम अमरपुरा मैंडी , तह0 हिंडोली जिला बूंदी स्थित डेयरी का निरीक्षण किया गया तथा मोके पर डी फ्रिज में एक किवंटल मावा रखा हुआ पाया गया तथा मिलावट का शक होने पर fssai एक्ट के तहत जांच हेतु नमूना लेकर वास्ते जांच हेतु प्रयोगशाला भिजवाया गया तथा एक किवंटल मावा मौके पर ही नष्ट करवाया गया

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं