Bajaj Pulsar N125 Vs TVS Raider 125 बजाज की ओर से हाल में ही 125cc सेगमेंट में नई बाइक को लॉन्‍च किया गया है। इसका सीधा मुकाबला TVS Raider 125 से होता है। दोनों बाइक्‍स में कितना दमदार इंजन मिलता है। किस तरह के फीचर्स को ऑफर किया जाता है। किस कीमत पर इनको खरीदा (Bajaj Pulsar N125 vs TVS Raider 125 Comparison) जा सकता है। आइए जानते हैं।

देश में बड़ी संख्‍या में वाहनों की बिक्री की जाती है। जिनमें से ज्‍यादातर बिक्री दो पहिया वाहनों की होती है। Bajaj की ओर से हाल में ही Pulsar N125 को लॉन्‍च किया गया है। बाजार में इसका सीधा मुकाबला TVS Raider 125 से होता है। इंजन, फीचर्स और कीमत के मामले में किस बाइक को खरीदना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

Bajaj Pulsar N125 vs TVS Raider 125 Engine

Bajaj Pulsar N125 को बाजार में 124.58 सीसी की क्षमता के इंजन के साथ लाया गया है। जिससे इसे 12 पीएस की पावर और 11 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। बाइक में 5स्‍पीड गियरबॉक्‍स दिया गया है। इसमें 17 इंच के टायर दिए गए हैं। वहीं TVS Raider 125 में कंपनी की ओर से 124.8 सीसी की क्षमता का एयर और ऑयल कूल्‍ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाता है। जिससे इसे 8.37 किलोवाट की पावर और 11.2 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। बाइक में 5स्‍पीड गियरबॉक्‍स दिया गया है और इसमें भी 17 इंच के टायर मिलते हैं।