जर्मनी की वाहन निर्माता Volkswagen की ओर से भारतीय बाजार में तीन वाहनों की बिक्री की जाती है। कंपनी की ओर से ऑफर की जाने वाली मिड साइज सेडान कार Volkswagen Virtus ने नया कीर्तिमान बनाया है। सेडान कार ने किस उपलब्धि (Volkswagen Virtus Sales Milestone) को हासिल किया है। इसमें किस तरह के फीचर्स मिलते हैं और किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

 यूरोप की बड़ी वाहन निर्माता Volkswagen भारत में भी तीन कारों की बिक्री करती है। जिनमें एक मिड साइज सेडान कार Volkswagen Virtus भी शामिल है। कंपनी की इस गाड़ी ने नया कीर्तिमान (Volkswagen Virtus Sales Milestone) बनाया है। किस तरह के फीचर्स इसमें दिए जाते हैं। सुरक्षा के मामले में यह गाड़ी कितनी बेहतर है। बाजार में इसका मुकाबला किन कारों से होता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

Volkswagen Virtus ने बनाया कीर्तिमान

फॉक्‍सवैगन की वर्टुस को मिड साइज सेडान कार के तौर पर भारतीय बाजार में उपलब्‍ध करवाया जाता है। कंपनी की इस गाड़ी ने हाल में ही नया कीर्तिमान बनाया है। कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक लॉन्‍च होने के 28 महीनों के दौरान ही इस गाड़ी की 50 हजार यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। खास बात यह है कि मौजूदा वित्‍त वर्ष में अब तक इसकी 17 हजार से ज्‍यादा यूनिट्स को खरीदा जा चुका है।