कृष्णा खेल संस्थान की बैठक आयोजित
खेल प्रतिभा सम्मान समारोह का होगा आयोजन
कृष्णा सेवा संस्थान की शाखा कृष्णा खेल संस्थान की मासिक बैठक रखी गई जिसमें खेल प्रतिभाओं को सम्मानित करने का कार्यक्रम रखने की योजना बनाई गई है।
कृष्णा खेल संस्थान सचिव दिलीप अग्रवाल ने नए सदस्यों को जोड़ते हुए जानकारी देकर बताया कि संस्थापक अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे की उपस्थिति में खेल संस्थान अध्यक्ष मुकेश सिंह द्वारा बैठक रखी गई जिसमें सर्व सहमति से आगामी दिनों में खेल प्रतिभाओं का सम्मान समारोह रखने को लेकर चर्चा हुई।
अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे ने कहा कि अभी खेल संस्थान के साथ 46 सदस्य जुड़े हुए है जिसमें हर रोज खेल गतिविधि के आयोजन के साथ समाज सेवा के कई कार्यक्रम किए जा रहे है जिसमें प्रत्येक सदस्य का सहयोग रहता है।
अध्यक्ष मुकेश सिंह ने कहा कि पिछले साल सनातन प्रीमियर लीग के सफल आयोजन के बाद इस बार खेल प्रतिभा सम्मान समारोह रखा जा रहा है जिसमें खेल संबंधी प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।जिसके लिए कार्यक्रम संयोजक मुकेश जैन, सुजीत जीरावला व कुशल ओझा को बनाया गया है।
उपाध्यक्ष जगदीश जाखड़ ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि खेल संस्थान पिछले दो साल में संस्थापक धर्मेंद्र दवे व अध्यक्ष मुकेश सिंह के नेतृत्व में निरंतर समाजसेवा के कई कार्यों में सक्रिय है। कोषाध्यक्ष ललित गोयल ने आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर नितेश निम्बार्क, विजय त्रिवेदी, मनीष गुप्ता, नवनीत सेन, रामु प्रजापत, कमलेश गहलोत, विशाल पूरी, मांगीलाल खत्री, हितेश मुनोत्त,मनीष पालीवाल, रामचंद्र अग्रवाल, अशोक सेन,संजय बाहुबली, भरत राजपुरोहित, महावीर जैन, महेश बाफना,भरत अग्रवाल, निखिल जोशी सहित सदस्य उपस्थित रहे।