मारवाड़ी युवा मंच मोरानहाट शाखा को राजस्व मंत्री जुगेन मोहन ने "क्षेत्र का श्रेष्ठ एनजीओ" सम्मान दिया

राज्य सरकार के राजस्व और आपदा प्रवंधन विभाग के मंत्री तथा माहमारा के विधायक जुगेन मोहन द्वारा मंच आंदोलन की पूर्वोत्तर की कुछ चुनिंदा पुरानी शाखाओं में से एक मारवाड़ी युवा मंच की मोरानहाट शाखा को "क्षेत्र का श्रेष्ठ एनजीओ" सम्मान देने से मंच परिवार के साथ ही मोरानवासी बहुत बहुत बहुत गौरवांवित महसूस कर रहे है। सिर्फ मोरानहाट शाखा के लिए ही नहीं अपितु मोरान के मारवाड़ी समाज, पूर्वोत्तर के मंच आंदोलन और अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच परिवार के लिए भी ये प्रतिष्ठा और गौरव की बात है। गत 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर असम सरकार के मंत्री श्री मोहन द्वारा मारवाड़ी युवा मंच की मोरानहाट शाखा को "BEST NGO OF THE AREA " की घोषणा की गई। चूंकि उस दिन मंत्री श्री मोहन को कोई आवश्यक सरकारी दायित्व निर्वहन करने हेतु बाहर रहना पड़ा था लेहाजा 4 अक्टूबर को मोरान के श्री श्री सार्वजनिक दुर्गापूजा पूजा पंडाल में आयोजित किए जा रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री मोहन उपस्थित हुए तथा उन्होंने रात्रि 9 बजे जनता के सामने सार्वजनिक रूप से मंच पर अपना संबोधन रखते हुए मारवाड़ी युवा मंच मोरानहाट शाखा की जमकर तारीफ करते हुए अध्यक्ष मनीष बेड़ीया तथा सचिव श्रीमती स्वीटी शर्मा को एक BEST NGO की प्रमाणपत्र प्रदान किया । जिसमें स्पष्ट रूप से लिखा हुआ है की मोरान तथा आसपास की स्थानीय क्षेत्रों हेतु इस शाखा ने अपना THE BEST नहीं बल्कि SUPEREB प्रदर्शन किया है भले वो निशुल्क रक्तदान की बात हो या फिर कैंसर स्क्रीनिंग की या फिर पेयजल की या फिर स्वास्थ जांच की या फिर ऑक्सीजन सेवा की या फिर राहत कैंप या चैरिटी की और विशेषकर इस शाखा द्वारा कोविड पेंडामिक के समय दी गई सेवा मानव सेवा की अद्भुत मिसाल बन गई है। इस अवसर पर बोलते हुए अध्यक्ष मनीष बेड़िया और सचिव श्रीमती स्वीटी शर्मा ने इस सम्मान हेतु तहे दिल से मंत्री महोदय का आभार व्यक्त करते हुए इस सेवा का पूरा पूरा श्रेय मंच परिवार को तथा मोरान के मारवाड़ी समाज को दिया है। इन्होंने पुनः अपने संकल्प को दोहराया कि हम मोरानहाट शाखा अपने इस सेवा कार्य का सिलसिला निरंतर जारी रखेंगे। इस अवसर पर प्रदान की गई एप्रीसिएशन सर्टिफिकेट जो इंग्लिश और असमिया दोनो भाषाओं में है को हम संलग्न कर रहे हैं। इस आशय की जानकारी मंच के सोशल मीडिया प्रभारी प्रशांत मोर ने दी है।